Move to Jagran APP

नशा मुक्ति से जुड़ेंगे विद्यार्थी, कालेजों में होंगे कार्यक्रम

नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब विद्यार्थियों को जोड़ा जा

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 12:46 AM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:18 AM (IST)
नशा मुक्ति से जुड़ेंगे विद्यार्थी, कालेजों में होंगे कार्यक्रम
नशा मुक्ति से जुड़ेंगे विद्यार्थी, कालेजों में होंगे कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, सिरसा : नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। नई पीढ़ी नशे से बचे इसी मकसद से के साथ पुलिस ने कालेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कालेजों में पहुंचकर कार्यक्रम करेंगे। जिले के सभी कालेजों में कार्यक्रम होंगे और इसकी शुरूआत नेशनल कालेज सिरसा से होगी। एक माह की अवधि के दौरान जिले के सभी कालेजों में डीसी व एसपी कार्यक्रम करेंगे। पुलिस की सुरक्षा शाखा ने कालेज प्राचार्यो से संपर्क करना शुरू किया है। नशे में संलिप्त युवकों को उपचार करवाने में मदद करेगी पुलिस

loksabha election banner

पुलिस ने नशा करने वाले युवकों के सामने आने पर उनके इलाज में मदद का फैसला लिया है। सिरसा के कई संगठनों ने पुलिस की इस मुहिम का साथ दिया है और सौ मरीजों के उपचार का खर्च सामाजिक संगठन उठाने को तैयार हुए हैं। पुलिस नशा छोड़ने वालों को नशा मुक्ति केंद्र पहुंचा रही है और पुलिस के जवान उन्हें नशामुक्ति केंद्र लेकर जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सप्ताह में दो से तीन ऐसे केस आ रहे हैं जो नशा छोड़ना चाहते हैं और पुलिस उन्हें नशा मुक्ति केंद्र लेकर जा रही है। छह माह बाद नहीं दिखेगा नशा : एसएसपी

सिरसा में एसएसपी का कार्यभार देख रहे डा. अरुण सिंह ने कहा है कि अब अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक केस सिरसा में दर्ज हुए हैं। साफ नीयत से लगे हुए हैं। जिस तरह से जनता साथ दे रही है अब कह सकते हैं कि छह माह में नशा खत्म कर देंगे। यदि चार महीने पहले इतना साथ मिलता तो अब तक नशा मुक्ति मुहिम बहुत आगे जा चुकी होती। वे अब भी आमजन से अपील करते हैं नशे के बारे में कोई बात छिपाए नहीं बल्कि पुलिस को बताएं और टोल फ्री नंबर 88140-11620, 88140-11675 पर सूचना दें। कोई नाम भी नहीं पूछ सकता। नशा मुक्ति केंद्र सिरसा में पहुंचे रोगी

साल ओपीडी उपचार

2014 1400 98

2015 2500 122

2016 2000 30

2017 5800 134

2018 18551 640

2019 26000 740 नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली में पहुंचे रोगी

साल ओपीडी उपचार

2013-14 89 63

2014-15 206 163

2015-16 200 165

2016-17 192 163

2017-18 193 155


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.