Move to Jagran APP

नेशनल कालेज में 25 और महिला कालेज में 6 बूथों पर होगी वो¨टग

शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी ह

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 10:41 PM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 10:41 PM (IST)
नेशनल कालेज में 25 और महिला कालेज में 6 बूथों पर होगी वो¨टग
नेशनल कालेज में 25 और महिला कालेज में 6 बूथों पर होगी वो¨टग

जागरण संवाददाता सिरसा :

loksabha election banner

शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कालेज प्रशासन व विवि की और से चुनाव शांति पूर्ण ठंग से करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। चुनावों को लेकर विवि, नेशनल कालेज और महिला कालेज में महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात रहेगा। विवि में 25-25 पुलिस कर्मचारियों की टुकड़ी तैनात रहेंगी। वहीं नेशनल कालेज में सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

नेशनल कालेज में चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। कालेज और विवि प्रशासन के द्वारा वो¨टग करवाने को लेकर भी सभी सदस्यों की रिहर्सल करवा दी गई है। नेशनल कालेज में छात्र संघ चुनावों के लिए 25 बूथ और महिला कालेज में 6 बूथ बनाए और विवि में 09 बूथ बनाए गए है। वहीं बूथों पर तैनात होने वाले सदस्यों को उनकी ड्यूटी की पूर्ण जानकारी दी है। महिला कालेज में भी महिला पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं मंगलवार को भी कालेज के छात्र चुनावों को लेकर प्रचार करते रहे। अंतिम दिन होने के कारण सभी साथियों ने सदस्यों की राय जानी और वोट मांगने का कार्य भी करते रहे।

-------

नेशनल कालेज में बनाए वो¨टग बूथ

रूम नंबर बूथ नंबर कक्षा

205 01 बीकॉम, तृतीय वर्ष

208 02 बीकॉम, द्वितीय

209 03 बीकॉम, प्रथम वर्ष

23 04 बीए, तृतीय वर्ष

26 05 बीए, तृतीय वर्ष

30 06 बीए, तृतीय वर्ष

33 07 बीए, तृतीय वर्ष

14 08 एमए, पोल साइंस

35 10 बीए, द्वितीय वर्ष

39 11 बीए, द्वितीय वर्ष

42 12 बीए, द्वितीय वर्ष

15 13 बीए, द्वितीय वर्ष

14 09 एमए, ईको

11 15 बीए, प्रथम वर्ष, ब्वायज

201 16 बीए, प्रथम वर्ष, ब्वायज

202 17 बीए, प्रथम वर्ष, ब्वायज

204 18 बीए, प्रथम वर्ष, ब्वायज

203 19 बीए, प्रथम वर्ष, ग‌र्ल्स

116 20 बीएससी, प्रथम, एनएम

117 21 बीएससी, द्वितीय, एनएम

126 22 बीएससी, तृतीय वर्ष, एनएम

140 23 बीएससी, तृतीय वर्ष, मेडिकल

130 24 बीएससी, द्वितीय वर्ष, मेडिकल

133 25 बीएससी, प्रथम वर्ष, मेडिकल नेशनल कालेज में छात्र संगठनों ने दीवारों पर लगाए पोस्टर

दीवारों पर पोस्टर न लगाने के बारे में छात्रों को पहले से ही चेतावनी दी गई थी। लेकिन एक छात्र संगठन के पोस्ट पूरे कालेज की दीवारों पर चस्पे हुए दिखाए देते है। वहीं कई छात्र संगठनों के द्वारा इस तरह की हरकत का विरोध भी किया गया। कालेज प्रशासन के द्वारा कई जगहों पर पोस्टर तो उतारे गए लेकिन छात्र दोबारा से पास्टरों को चस्पा कर आगे चले जाते। चुनाव के दौरान पर्ची पर लगाना होगा क्रोस का निशान

शिक्षण संस्थानों में चुनावों की तैयारी पूरी हो चुकी है। चुनाव करते समय छात्रों को अपने पसंदीदा संगठन के सदस्य के सामने के कालम में बने हुए निशान के पास क्रास का निशान लगाना होगा है। पर्ची पर सभी छात्रों के नाम दर्ज किए गए है। इसमें छात्र के नाम के सामने लगे हुए क्रास ही संख्या को बढ़ाएंगे। वहीं महिला कालेज में 6 और विवि में 9 वो¨टग बूथ बनाए गए है जिसमें छात्रों का चयन किया जाएगा। ::::नेशनल कालेज में चुनावों को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। सुबह से ही चुनावों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। डा. प्रेम कंबोज, प्राचार्य, नेशनल कालेज, सिरसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.