Move to Jagran APP

स्नेहलता को दी अश्रुपूर्ण विदाई, अजय के पहुंचने के बाद हुआ अंतिम संस्कार

अजय और अभय समेत पूरे कुनबे ने दिया कंधा देर से पहुंचने के कारण दुष्यंत के साथ सीधे श्मश

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 12:29 AM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 12:29 AM (IST)
स्नेहलता को दी अश्रुपूर्ण विदाई, अजय के पहुंचने के बाद हुआ अंतिम संस्कार
स्नेहलता को दी अश्रुपूर्ण विदाई, अजय के पहुंचने के बाद हुआ अंतिम संस्कार

अजय और अभय समेत पूरे कुनबे ने दिया कंधा, देर से पहुंचने के कारण दुष्यंत के साथ सीधे श्मशान घाट पहुंचे अजय

prime article banner

पंजाब के पूर्व सीएम बादल, शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने दी श्रद्धांजलि जागरण संवाददाता, सिरसा : पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता को हजारों लोगों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। सुबह गुरुग्राम से उनके पार्थिव शरीर को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर लाया गया। यहां पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला फार्म हाउस पहुंच गए। कुछ ही देर बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आ गए। कुछ-कुछ देर पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा,अशोक अरोड़ा, रामपाल माजरा, सुभाष गोयल और एमएल रंगा पहुंचे। यहां से पार्थिव शरीर को तेजाखेड़ा स्थित श्मशान भूमि ले जाया गया। जहां अजय सिंह, अभय सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।

-----------

पार्थिव शरीर आया तो सबकी आंखों से छलक पड़े आंसू

दिल्ली से पार्थिव शरीर सुबह तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर पहुंचा, जहां पहले से ही परिवार के सदस्य इंतजार कर रहे थे। शव आते ही माहौल और अधिक गमगीन हो गया। यहां कर्ण-अर्जुन के अलावा अभय सिंह तथा दिग्विजय सिंह भी अश्रुधारा को नहीं रोक पाए। परिवार की महिलाएं भी विलाप करती रहीं, हालांकि अभय सिंह ने उन्हें ढांढस बंधाया।

----------------

तेजाखेड़ा के हर घर के सदस्यों ने दी नम आंखों से विदाई

फार्म हाउस से पार्थिव शरीर को अभय सिंह चौटाला, रवि चौटाला, दिग्विजय, कर्ण व अर्जुन ने कंधा दिया। फिर फूलों से सजाए गए विशेष वाहन से शव यात्रा शुरू हुई जो तेजाखेड़ा गांव से होते हुए श्मशानभूमि तक पहुंची। इस दौरान तेजाखेड़ा में हर घर से लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने फूल बरसा कर स्नेहलता को अंतिम विदाई दी। गांव में महिलाएं शव यात्रा को देखकर बिलखती नजर आई। बुजुर्ग महिलाओं के भी आंसू आए हुए थे, जिनका स्नेहलता से विशेष लगाव रहा।

-----------

कंधा देते ही बिलख पड़े अजय और अभय

तेजाखेड़ा श्मशान के समीप अजय सिंह व दुष्यंत भी शव यात्रा में शामिल हो गए। दिल्ली से आने में हुई देरी के चलते वे सीधे श्मशान भूमि पहुंचे और कुछ दूर पहले ही अजय सिंह ने अर्थी को कंधा दिया। अजय और अभय दोनों ही इस मौके पर बिलखते नजर आए। अंतिम संस्कार में भी परिवार के सदस्य एक दूसरे को धीरज बंधा रहे थे।

--------------

'स्नेह लता अमर रहें ' के नारों से गूंजा तेजाखेड़ा

अंतिम यात्रा में शामिल लोग माता स्नेहलता अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे। फार्म हाउस से करीब तीन किलोमीटर दूर श्मशान भूमि तक जाम की स्थिति रही। शव यात्रा में हजारों लोग पैदल चल रहे थे। श्मशान भूमि पहुंचकर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, डा. अशोक तंवर, निशान सिंह व अन्यों ने श्रद्धांजलि दी।

---------

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर डा. केवी सिंह, जिला उपायुक्त अशोक गर्ग, विधायक वेद नारंग, रणवीर सिंह गंगवा, अनूप धानक, चरणजीत सिंह रोड़ी, बलकौर सिंह, बलवान सिंह दौलतपुरिया, मक्खन लाल सिगला, रामचंद कंबोज, सीताराम, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पवन बैनीवाल, चौ. भागीराम, बीडी ढालिया, जसवीर सिंह जस्सा, नछत्र सिंह मल्हान, पदम जैन, होशियारी लाल शर्मा, कुलदीप गदराना, भूपेश मेहता, रोहित गनेरीवाला, कृष्णा फौगाट, अमीर चावला, हरी सिंह भारी, राहुल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

नारी सशक्तीकरण की मिसाल , परिवार को बड़ी हानि : तंवर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि स्नेहलता चौटाला नारी सशक्तीकरण की मिसाल थीं। उनके निधन से परिवार को बड़ी हानि हुई है। धार्मिक संस्कारों की महिला थी। स्नेहलता चौटाला के निधन से समाज को भी अपूर्णीय क्षति हुई है।

------------

स्नेहलता के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति : रामबिलास शर्मा

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि चौटाला परिवार से उनका पुराना नाता रहा है। स्व. स्नेहलता का लगाव धार्मिक कार्यों में रहा। उनके निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके निधन से चौटाला परिवार को ही नहीं समाज को भी बड़ी क्षति हुई है। भगवान शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दें तथा स्नेहलता चौटाला की आत्मा को स्वर्ग में स्थान दें।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.