Move to Jagran APP

बागवानी में सूक्ष्म ¨सचाई को दिया जाएगा बढ़ावा

बागवानी करने वाले किसानों को सूक्ष्म ¨सचाई करने के लिए प्रेरित

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 11:15 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 11:15 PM (IST)
बागवानी में सूक्ष्म ¨सचाई को दिया जाएगा बढ़ावा
बागवानी में सूक्ष्म ¨सचाई को दिया जाएगा बढ़ावा

महेंद्र ¨सह मेहरा, सिरसा :

loksabha election banner

बागवानी करने वाले किसानों को सूक्ष्म ¨सचाई करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसको लेकर 443 सामुदायिक व 33 एकल पानी की डिग्गी बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इससे पानी की काफी बचत होगी। बागवानी विभाग ने सामुदायिक व एकल पानी की डिग्गी के लिए 28 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि निर्धारित की है। जिसमें से सामुदायिक व एकल डिग्गी के लिए 30 फीसद पहले जारी की जाएगी।

2142 हेक्टेयर पर बागवानी का लक्ष्य

बागवानी विभाग ने इस वर्ष बागवानी के लिए 2142 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किए हैं। जिसके लिए 443 सामुदायिक व 33 एकल पानी की डिग्गी बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। बागवानी विभाग ने डिग्गी के लिए 30 फीसद राशि 15 मार्च से पहले जारी कर देगा। जिससे बागवानी करने वालों को काफी फायदा मिलेगा। सूक्ष्म ¨सचाई से होगी पानी की बचत

बागवानी करने वाले किसानों को सूक्ष्म ¨सचाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। सूक्ष्म ¨सचाई से पानी की 70 फीसद तक बचत होगी। वहीं किसान सामुदायिक डिग्गी या एकल डिग्गी से पानी की समय पर ¨सचाई कर सकेंगे। जिससे काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि समय पर ¨सचाई करने से उत्पादन भी अच्छा होगा। बागवानी की तरफ किसानों का रुझान बढ़ रहा है। वर्ष 2004-05 में बागवानी का क्षेत्र 2855 हेक्टेयर था। इसके बाद हर साल बढ़ोतरी होती रही है। जिले में किन्नू, अमरूद, माल्टा के बाग ज्यादा क्षेत्र में है। किस वर्ष कितना क्षेत्र बढ़ा बागवानी में

वर्ष हेक्टेयर क्षेत्र

2004-5 2855

2005-6 3262

2006-7 4169

2007-8 5043

2008-9 6430.9

2009-10 7534

2010-11 8210

2011-12 8246

2012-13 8671

2013-14 8754

2014-15 8837

2015-16 9092

2016-17 9388

2017-18 9968.8 ::::जिले में बागवानी के अंदर सूक्ष्म ¨सचाई का बढ़ावा दिया जाएगा। जिले में 2142 हेक्टेयर पर इस वर्ष बागवानी करने का लक्ष्य रखा है। विभाग द्वारा इस वर्ष 443 सामुदायिक व 33 एकल पानी की डिग्गी बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा।

डा. सतबीर शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी, सिरसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.