Move to Jagran APP

सावन के पहले दिन जमकर बरसे बदरा, 55 एमएम बारिश से पानी-पानी हुआ शहर

जागरण संवाददाता सिरसा सावन के पहले दिन बुधवार को मानसून की अच्छी बारिश हुई। 55 एमएम बा

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 10:54 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jul 2019 06:37 AM (IST)
सावन के पहले दिन जमकर बरसे बदरा, 55 एमएम बारिश से पानी-पानी हुआ शहर
सावन के पहले दिन जमकर बरसे बदरा, 55 एमएम बारिश से पानी-पानी हुआ शहर

जागरण संवाददाता, सिरसा: सावन के पहले दिन बुधवार को मानसून की अच्छी बारिश हुई। 55 एमएम बारिश से शहर के बाजार व कालोनी जलमग्न हो गए। बारिश के पानी की 8 घंटे से अधिक समय तक निकासी नहीं हुई। जिससे वाहन चालकों व लोगों को दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी। चौपटा में बारिश के कारण तहसील कार्यालय की छत टपकने लगी। जिससे तहसील कार्यालय में तीन पंखे जलने के साथ पूरा रिकॉर्ड भीग गया। बारिश होने से कपास व धान की फसलों को काफी लाभ मिला है।

loksabha election banner

दिनभर पानी से भीगते रहे लोग

शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। शहर में जलभराव होने से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम रही। बारिश के कारण दुपहिया वाहन बंद हो गये। इससे स्कूटी पर शिक्षण संस्थानों में जाने वाली छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।

पानी निकासी के प्रबंध दिखे अधूरे

शहर में बारिश होने के बाद पानी निकासी के प्रबंध अधूरे नजर आ रहे हैं। बारिश के बाद भी लोगों को 8 घंटे तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बारिश से शहर के हिसार रोड, जनता भवन रोद्व बरनाला रोड, बस स्टैंड के समक्ष, सुरखाब चौक, सुरखाब चौक से परशुराम चौक, अग्रसेन कालोनी, जनता भवन रोड, शिव चौक से अनाज मंडी रोड, रानियां रोड, शिव चौक से सुरतगढि़या बाजार और गोल डिग्गी चौक पर पूरे दिन जलभराव रहा। जिसका कारण समय पर सीवरेज मैनहोल व पानी निकासी के नालों की सफाई नहीं होना है। जिले में कहां कितनी बारिश

सिरसा 55 एमएम

चौपटा 30 एमएम

पंजुआना 38 एमएम

अबूबशहर 38 एमएम

रोड़ी 15 एमएम

गोलेवाला 10 एमएम

नहराना 10 एमएम

खुईयां 15 एमएम ओटू हेड पर पहुंचा 1500 क्यूसेक पानी

घग्घर नदी में दिनभर पानी का स्तर लगातार बढ़ता गया। इससे ओटू हेड पर 1500 क्यूसेक हो गया है। इससे पहले गुहला चीका में 50774 क्यूसेक, खनौरी में 11750 क्यूसेक, तागड़ी में 17230 क्यूसेक, चांदपुर हेड पर 8810 क्यूसेक, मारकांडा हेड पर 8756 क्यूसेक, सरहिद हेड पर 6961 क्यूसेक तक पहुंच गया है। बारिश से दिनभर टपकती रही छत

नाथूसरी चौपटा। चौपटा तहसील कार्यालय की छत बारिश के कारण दिनभर टपकती रही। इससे कार्यालय में लगे तीन पंखे जल गये। वहीं कार्यालय में रखा रिकार्ड भीग गया। छत टपकने से एक काउंटर पर कार्य नहीं हुआ। इससे तहसील कार्यालय में फर्द लेने के लिए लोगों बैरंग लौटना पड़ा। कार्यालय की छत की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। छत पर घास उगी है। जिससे छत का पानी नीचे नहीं उतर सका। तहसीलदार जिले सिंह ने बताया कि बारिश से छत टपकने लगी। जिससे थोड़ा रिकार्ड भीग गया है। मकान की छत गिरी

संवाद सूत्र, रानियां :

ढाणी बालासर में बारिश के कारण गांव निवासी राजेश कस्वां के मकान की छत गिर गई। इससे कार, तीन मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर नीचे दब गए हैं। घर के सदस्य घर में सोये हुए थे। वाहनों का काफी नुकसान हुआ। वहीं ढाणी बलवंत सिंह रंजीतपुर थेड़ी में भी बारिश से मकान की छत गिरी है। छत गिरने से एक गाय की मौत हो गई। पानी निकासी नहीं होने पर किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, रानियां

वार्ड नंबर 2 में बाबा रामदेव मंदिर वाली गली में बारिश के पानी निकासी नहीं हुई जिसको लेकर वार्ड वासियों ने रोष प्रदर्शन किया। वार्ड वासी शिगारा राम, राजकुमार, मनफूल, बाजाराम, बलराम, दानाराम ने कहा कि बारिश के पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। इससे घरों में बारिश का पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने ट्रैक्टर पर किया शहर का मुआयना

सिरसा। बारिश के कारण शहर में हुए जलभराव का कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा ट्रैक्टर लेकर मुआयना किया। उन्होंने कहा कि सावन की पहली बरसात में ही प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बाजारों में दो-तीन फुट जलभराव हुआ है। प्रशासन ने मानसून में जलभराव न होने देने के दावे किए थे, लेकिन इन दावों की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। बाजारों गलियों में सीवर उफान मार रहे हैं। हाईवे पर बरसाती पानी निकासी के लिए बने नालों में ढेर सारी गंदगी जमी पड़ी है। संबंधित विभाग ने इन बरसाती नालों की सफाई करवाना जरूरी नहीं समझा। सीवरेज की ढंग से सफाई नहीं करवाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.