Move to Jagran APP

करनाल में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का सिरसा में भी विरोध

करनाल में आइटीआइ छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने माम

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 11:51 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 06:26 AM (IST)
करनाल में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का सिरसा में भी विरोध
करनाल में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का सिरसा में भी विरोध

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

करनाल में आइटीआइ छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने मामले को लेकर सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय व नेशनल कॉलेज के समक्ष मुख्यमंत्री के पुतले फूंक कर रोष जाहिर किया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इस प्रकरण को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट के समक्ष इनेलो की छात्र संघ इकाई आइएसओ से जुड़े छात्रों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस अवसर पर जिला प्रधान वीरेंद्र न्यौल, उपप्रधान इंदु खान, कागदाना यूनिवर्सिटी प्रधान बब्बल विर्क सहित अन्य छात्र उपस्थित थे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि उनका संगठन हरियाणा के हर छात्र की समस्या के लिए हमेशा तैयार खड़ा है। इनसो ने फूंका पुतला, उच्च स्तरीय कमेटी से जांच की मांग

करनाला में आइटीआइ छात्र की मृत्यु के बाद शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में इनसो सिरसा ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के आगे मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इनसो के राज्य उपप्रधान अमृत मान नानूआना ने कहा कि बीती 12 अप्रैल को पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की इनसो निदा करती है और सरकार से मांग करती है कि मृतक छात्र के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की जाए। अगर सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो इनसो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर संजय बिश्नोई, हरप्रीत साहुवाला, अमन गिल, अमन गिल, गुरसनीत गिल, अमित साईं, गंगा सिंह, अनमोल बाना, विशाल बैनीवाल, अमृत संधू, गुरतेज सिंह, मनदीप, सर्वजीत बेदी, निरवैर सिंह, अमर संधू, रवि कंबोज उपस्थित थे। लाठीचार्ज चार्ज को लेकर एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसा इकाई की तरफ से करनाल में हुए आइटीआइ के छात्रों पर पर हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज व छात्र की मौत पर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी कि मृतक छात्र के परिवार को न्याय मिले व सरकार उचित मुआवजा दें। इस लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की जाए। करनाल पुलिस अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए व बस ड्राइवर को भी बर्खास्त कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। आइटीआइ प्रधानाचार्य के साथ हुए अभद्र व्यवहार के कारण करनाल पुलिस अधीक्षक व पुलिस सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। लाठीचार्ज दौरान छात्रों पर दर्ज किए गए मुकदमे तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाएं। लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए छात्रों का इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाए। शिक्षण संस्थानों के लिए समय पर स्पेशल बसें चलाई जाए। इस मौके पर जिला संयोजक रोहित शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत, जिला मीडिया प्रमुख करण पनिहारी, बलराम अध्यक्ष नेशनल कॉलेज, प्रदीप चौहान उपाध्यक्ष नेशनल कॉलेज, व गुरमीत ढाणी400, नितिन धनूर, चंदन सोनी, विक्की ईटकान, दिक्षित महेता, प्रमोद सिहाग, चेतन वर्मा मौजूद रहे। नेशनल कॉलेज के आगे फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने नेशनल कॉलेज के गेट के समक्ष एकत्रित होकर करनाल पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया। एसएफआइ के जिला सह सचिव पवन ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में बसों की भारी कमी होने के कारण करनाल में आइटीआइ के एक छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी। बसों की मांग को लेकर ओर अपने साथी को इंसाफ दिलाने के लिए विद्यार्थी आंदोलन कर रहे थे। करनाल प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज किया गया आंसू गैस के गोले छोड़े गए ओर हवाई फायरिग भी की गई। छात्र नेता ने कहा कि वे इस घटना की कड़ी निदा करते हैं और मांग करते है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर राज चौहान, गुरप्रीत, अमित, मंजीत, दीपू, अजय, रामरत्न, अमित धानिया, विशाल, करण कस्वां उपस्थित रहे। दिशा संगठन ने भी फूंका पुतला

दिशा छात्र संगठन ने करनाल आइटीआइ छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला फूंका। दिशा छात्र संगठन के सचिव कुलविद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह घटना 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं वर्षगांठ के दिन हुई है जब पूरे देश मे जनरल डायर की इस क्रूरता की निदा की जा रही थी व लोग जलियांवाला बाग के शहीदों को याद कर रहे थे। संगठन के गुरदीप ने कहा कि हमारी मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो व इस घटना की सीबीआइ जांच हो व करनाल आइटीआइ के छात्रों की सभी मांगे पूरी की जाए। हरियाणा सरकार खिलाफ छात्रों मे भारी गुस्सा है यदि हरियाणा सरकार उपरोक्त मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो छात्रों द्वारा पूरे प्रदेश में छात्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा व छात्र संगठन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा। इस मौके पर बलजिद्र, करतार, रवि, हरदीप, भूपिदर, दिनेश, रोबिन मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.