Move to Jagran APP

वोट बनाने के लिए अंतिम दिन 2000 आवेदन

जागरण संवाददाता सिरसा चुनाव आयोग ने छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान का समय ि

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 11:14 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 11:14 PM (IST)
वोट बनाने के लिए अंतिम दिन 2000 आवेदन
वोट बनाने के लिए अंतिम दिन 2000 आवेदन

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

चुनाव आयोग ने छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान का समय निर्धारित कर दिया है। छठे चरण में 12 मई को मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और 11 घंटे के दौरान वोटर अपना वोट डाल पाएंगे। आयोग ने इसी के साथ मतगणना का समय भी निर्धारित कर दिया है। मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे शुरू होगी। सिरसा संसदीय सीट के लिए मतगणना केंद्र चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाया गया है। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल को सायं तीन बजे तक नये मतदाताओं के लिए पहचान पत्र बनाने का समय निर्धारित किया था। पिछले कई दिनों से लगातार युवा मतदाता अपने वोट बनवाने में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को सायं तीन बजे तक जिलाभर में करीब 2000 युवाओं ने वोट बनवाने के लिए आवेदन किये। जिला में 31 जनवरी के बाद करीब 22 हजार नए वोट जुड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में नए वोट बनाए जाने में शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान हैं, जिन्होंने विशेष अभियान चलाकर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के वोट बनाने में अहम योगदान दिया। शुक्रवार को वोट बनवाने का अंतिम दिन था और अब नये वोट नहीं बन पाएंगे। हलका पोलिग स्टेशन कुल मतदाता

कालांवाली 193 172019

डबवाली 217 192400

रानियां 193 174140

सिरसा 203 196947

ऐलनाबाद 190 175480

कुल 996 910986 :::::::सिरसा जिला में वोट बनाने के अंतिम दिन जिलाभर में 2000 के करीब आवेदन आए हैं जबकि सिरसा शहर में 700 आवेदन आए हैं। 31 जनवरी के बाद से लेकर अब तक जिला में करीबन 22000 नए मतदाता जुड़े हैं।

- रामनिवास, तहसीलदार, चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.