Move to Jagran APP

सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ, दो दिन की हड़ताल पर बैठे निगम के जेई

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्व

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 04:52 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 04:52 PM (IST)
सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ, दो दिन की हड़ताल पर बैठे निगम के जेई
सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ, दो दिन की हड़ताल पर बैठे निगम के जेई

जागरण संवाददाता, सिरसा : हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशभर में शुरू की गई दो दिवसीय हड़ताल के तहत सिरसा सर्कल के जेई, एएफएम, एरिया इंचार्ज ने बरनाला रोड स्थित एसई ऑपरेशनल सर्कल कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे। हड़ताल में सिरसा जिले के 85 जेई हड़ताल पर रहे। हड़ताल पर रहे सभी जेई ने अपने सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ रखे। लगातार हो रही बरसात के कारण बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तथा जेई एसोसिएशन की हड़ताल होने के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है।

loksabha election banner

हड़ताल पर बैठे जेई व एएफएम ने सरकार के रवैये की ¨नदा करते हुए कहा कि वे पिछले तीन महीनों से अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्षरत है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जोकि ¨नदनीय है। हड़ताल में सुनील कंबोज, अमर ¨सह, हरमीत ¨सह, इंद्रजीत ¨सह, गोपाल मोहन, रिपनदीप चावला एसडीओ, विपिन आर्य एसडीओ, संजय श्योराण एसडीओ, देसराज, हवा ¨सह बलदेव, जगदीश, प्रमोद, ओमप्रकाश, मुकेश, प्रेम राठी, रमेश कालवा, अशोक, कश्मीर, पवित मेहता, धर्मवीर, गुरबख्श ¨सह, तरसेम सहित एचवीपीएन व डीएचवीबीएन के साथी मौजूद रहे। :::सिरसा जिले में 130 जेई हैं। जिनमें से 90 डीएचबीवीएन के हैं तथा 15 जेई एचबीवीएन में कार्यरत हैं। डीएचबीवीएन के 70 जेई हड़ताल पर है। जो जेई हड़ताल पर नहीं हैं वे दूसरी वर्कर यूनियनों से संबंध रखते हैं। न बिजली चोरी पकड़ेंगे और न ब्रेक डाऊन- शट डाऊन समस्या का समाधान करेंगे

यूनियन के जिला प्रधान सुनील कंबोज के अनुसार दो दिन की हड़ताल के दौरान जेई बिजली चोरी नहीं पकड़ने जाएंगे। रवेन्यू इकट़्ठा नहीं करेंगे, ब्रेक डाऊन और शट डाऊन की समस्या का समाधान नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले चार दिनों की गेट मी¨टग के दौरान उन्होंने ब्रेक डाऊन व शट डाऊन की समस्या के समाधान के लिए काम किया था। ::::जेई एसोसिएशन की हड़ताल एसई कार्यालय से बाहर शुरू की गई। कर्मचारियों ने इससे पहले चार दिनों की गेट मी¨टग कार्यालय के अंदर ही की थी। एक दिन जेई एसोसिएशन ने शिकायत केंद्र के साथ गेट मी¨टग की थी। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। निगम अधिकारियों ने इस बार हड़ताली कर्मचारियों को कार्यालय के गेट से बाहर आंदोलन करने के निर्देश दिए। ये हैं मुख्य मांगें

- प्रमोशन कोटा 35 फीसद से बढ़ाकर 50 फीसद किया जाए। जो दूसरे विभागों में दे रखा है। कृषि विभाग में 65 और सिविल में 50 फीसद कोटा है।

- जेई को टाइम बाउंड स्केल दिया जाए। निर्धारित समय अवधि के बाद पदोन्नति दी जाए।

- ग्रेड पे अन्य राज्यों की तर्ज पर बढ़ाया जाए। देश के 18 राज्यों से कम ग्रेड पे हरियाणा में मिल रहा है।

- वर्कलोड के अनुसार पद सृजित किए जाएं। 24 घंटे जेई काम करते हैं। एक जेई के पास 60-65 फीडर और 15-20 गांव आते हैं।

-------------------

बरसाती मौसम में और गड़बड़ा सकती है स्थिति

क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही बरसात के कारण बिजली आपूर्ति संबंधी सैंकड़ों शिकायतें सामने आ रही है। जेई एसोसिएशन के मुताबिक रोजाना करीब 500 शिकायतें आ रही है। शहर का कोई भी एरिया ऐसा नहीं हैं जहां बिजली आपूर्ति ठप्प न हो। 90 फीसद क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं। कई फीडर तो पूरे बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत ज्यादा शिकायतें हैं।

---------------

नहीं होगा हड़ताल का असर, लाइनमैन ड्यूटी पर लगाए

जेई एसोसिएशन की हड़ताल से बिजली आपूर्ति पर असर नहीं होगा। जेई का काम निर्देश देना होता है काम तो लाइनमैन करते हैं। सभी लाइनमैन ड्यूटी पर हैं, जहां भी शिकायतें आ रही है समाधान करवाया जा रहा है। बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए लाइनमैन और प्राइवेट आदमियों की ड्यूटियां लगाई गई है। - एमआर सचदेवा, अधीक्षण अभियंता, बिजली बोर्ड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.