Move to Jagran APP

चौथे दिन वार्ता की टेबल पर किसान और प्रशासन

जागरण संवाददाता, सिरसा: खराब फसल के बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों क

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 10:22 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 10:22 PM (IST)
चौथे दिन वार्ता की टेबल पर किसान और प्रशासन
चौथे दिन वार्ता की टेबल पर किसान और प्रशासन

जागरण संवाददाता, सिरसा:

loksabha election banner

खराब फसल के बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों की कमेटी मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में मुलाकात करेगी। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों के दल और किसानों की कमेटी के बीच दो घंटे की बैठक के बाद इस पर सहमति बन गई और मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार रात्रि आठ बजे मिलने का वक्त भी निर्धारित कर दिया। चौथे दिन भी पांचों किसान अस्सी फुट ऊंची टंकी पर ही बैठे हुए हैं। उपायुक्त ने उनसे भी आग्रह किया कि वे नीचे आ जाएं और मुख्यमंत्री से होने वाली मुलाकात में शामिल हों, लेकिन ऊपर बैठे किसानों ने कमेटी को ही अधिकृत कर दिया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. रणजीत ¨सह, पूर्व विधायक भरत ¨सह बैनीवाल, व होशियारी लाल शर्मा, भूपेश मेहता भी किसानों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों का जायज ठहराया।

उपायुक्त प्रभजोत ¨सह, पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर के नेतृत्व में अधिकारियों ने नाथूसरी चौपटा के बीडीपीओ कार्यालय में बैठक की, बैठक में जिले के आला अधिकारी शामिल रहे। यहां किसानों से होने वाली चर्चा पर लंबा विचार विमर्श हुआ। इस विचार विमर्श के बाद तय हुआ कि किसानों से बातचीत के लिए धरनास्थल पर रूपावास में जाकर ही बातचीत करनी चाहिए। किसान भी रूपावास में अधिकारियों से बातचीत करने पर सहमत हुए। यहां बंद कमरे में किसान कमेटी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर चला।

-------------

किसान बोले डेट लाइन चाहिए, डीसी बोले सीएम से करो मुलाकात

उपायुक्त ने अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा दिया साथ ही उनकी मांगों को लेकर कमेटी सदस्यों से चर्चा की। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि किसानों की फसल खराब होने पर बीमा राशि कंपनी की ओर से दी जानी है और सरकार यह राशि नहीं दिला पा रही है। खुद मुख्यमंत्री दस दिनों में राशि दिलवाने की घोषणा करके गए थे, लेकिन उस घोषणा पर भी अमल नहीं हुआ, अब उन्हें डेट लाइन चाहिए। पूर्व में दी गई डेट लाइन पर सरकार खरी नहीं उतरी। उपायुक्त ने कहा कि यह मामला केंद्रीय स्तर पर है। किसानों की कमेटी मुख्यमंत्री से मुलाकात करे और वे टाइम लेकर दे देंगे। इस पर सहमति बन गई और कुछ ही देर में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कार्यालय में बातचीत कर किसानों को आज का ही टाइम दिला दिया। उपायुक्त ने यह भी बताया कि कृषि विभाग के प्रधान सचिव अभिलेख लिखी अब केंद्र में चले गए हैं और वे फसल बीमा योजना के संयुक्त सचिव पद पर हैं। इसलिए अब इस मामले में देरी नहीं होगी। बातचीत के लिए चाहे तो टंकी पर चढ़े किसान भी जाए

उपायुक्त ने किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री से होने वाली बातचीत में वे किसान प्रतिनिधि शामिल हों, जिन पर सभी किसानों को विश्वास हो। चाहे तो टंकी पर चढ़े किसान भी इसमें शामिल हो, ताकि वहां होने वाली निर्णायक बातचीत का हिस्सा बनें। उन्होंने किसानों से यह भी अपील की कि टंकी पर चढ़ रहे किसान नीचे आ जाएं। कमेटी का फैसला आने तक वे नीचे आकर इंतजार करें। बातचीत में शामिल रहे आदित्य और पवन बैनीवाल

किसानों से बातचीत के लिए पिछले तीन दिनों से भाजपा के नेता आदित्य देवी लाल चौटाला व पवन बैनीवाल सक्रिय रहे हैं। आज प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी दोनों शामिल रहे। गत रात्रि भी आदित्य साढ़े आठ बजे किसानों के बीच आए और साढ़े बारह बजे तक विचार विमर्श करते रहे। दिन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भी शामिल रहे और मुख्यमंत्री से होने वाली मुलाकात के लिए भी चंडीगढ़ रवाना हो गए। किसान कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए जसपाल चौयल, कर्ण बैनीवाल, रणधीर ¨सह जोधकां, हरफूल ¨सह, राम ¨सह अरनियांवाली, दलीप ¨सह रायपुर चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं। बीडीपीओ ऑफिस में सुबह ही पहुंच गया प्रशासनिक अमला

उपायुक्त प्रभजोत ¨सह, पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर, एडीसी आम्रा तस्नीम, एसडीएम राहुल हुड्डा, डीडीपीओ प्रीतपाल ¨सह, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल व अन्य अधिकारी बीडीपीओ कार्यालय चौपटा पहुंचे। यहां कई देर तक अधिकारियों के बीच किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। उसके बाद तय हुआ कि किसानों से बातचीत के लिए धरनास्थल पर जाना चाहिए और टंकी पर बैठे किसानों से नीचे उतरने की अपील करनी चाहिए। रात को हलचल देख हो गई अनाउंसमेंट

रात करीब साढ़े दस धरनास्थल पर पुलिस की हलचल देखकर अंदेशे के कारण अनाउंसमेंट की गई, गांव की महिलाओं से कहा गया कि वे धरनास्थल पर पहुंचे, प्रशासन किसानों को नीचे उतारने का प्रयास कर सकता है। जिसके कुछ ही देर बाद गांव के सैकड़ों लोग धरनास्थल पर जमा हो गए। कुछ देर बात स्थिति स्पष्ट हो गई कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं है, इसके बाद किसान भी घरों को लौट गए जबकि बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल पर ही बैठे रहे। बाइक रैली निकाली

सुबह किसान आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने बाइक रैली निकाली। नाथूसरी चौपटा से शुरू हुई बाइक रैली गिगोरानी, हंजीरा, रामपुरा ढिल्लो, जोड़कियां होती हुई रूपावास पहुंची। इस रैली में आए युवाओं ने कहा कि वे किसानों के साथ हैं। बाइक रैली में जगदीप गोदारा, कर्ण बैनीवाल, सुभाष हुड्डा, हनुमान पूनिया, रतन ¨सह, रवि बैनीवाल सहित अन्य युवा शामिल थे। ::::गांव रूपावास में धरनास्थल पर बैठे एक किसान जगदीश की तबीयत खराब हो गई। रूपावास निवासी जगदीश लगातार धरने में शामिल हो रहा था। लगातार जागते रहने के कारण परेशानी महसूस हुई, जिस पर किसानों ने उसे घर जाने की सलाह दी और परिजनों ने उसे घर ले जाकर उपचार शुरू करवा दिया। ::::मैंने मुख्यमंत्री से इस मामले में बातचीत की है। मुख्यमंत्री को किसानों के इस मसले के बारे में जानकारी दी है। उनसे अनुरोध किया है कि चार दिन से जो किसान टंकी पर चढ़कर बैठे हैं, इनके लिए समय दें। उनकी जो मांगें हैं, उनको सुना जाए। उन्होंने समय दे दिया है। पांच सदस्यीय कमेटी उनसे मिलने जा रही है। जो लोग टंकी पर बैठे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे नीचे आ जाएं और मुलाकात तक इंतजार करें।

- प्रभजोत ¨सह, उपायुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.