Move to Jagran APP

स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर मांगा स्पष्टीकरण

सिरसा सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को पढ़ाने के साथ विद्यार्थियों के

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 10:53 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 06:40 AM (IST)
स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर मांगा स्पष्टीकरण
स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर मांगा स्पष्टीकरण

महेंद्र सिंह मेहरा, सिरसा:

loksabha election banner

सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को पढ़ाने के साथ विद्यार्थियों के नामांकन पर भी ध्यान देना होगा। स्कूलों में पिछले साल से विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी करेगा। यहीं नहीं विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने वाले अध्यापकों को स्वर्ण प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

5 फीसद से अधिक संख्या कम होने पर देना होगा जवाब

सरकारी स्कूलों में पांचवीं से आठवीं कक्षा, दसवीं, ग्यारहवीं व अन्य कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल से 5 फीसद से अधिक कम होती है। इसके लिए स्कूल सीधे तौर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के पात्र होंगे। क्योंकि एक बार विद्यालय में दाखिल हुए विद्यार्थी शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार आठवीं कक्षा तक शिक्षा पूरी करने का अधिकार रखता है।

नामांकन बढ़ने पर मिलेगा स्वर्ण प्रशंसा पत्र

शिक्षा विभाग ने स्कूल जाने वाली आयु वर्ग के बच्चों का सौ फीसद नामांकन करना 30 मई तक लक्ष्य रखा गया है। स्कूलों में अगर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती है। इस पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे। इस दौरान विद्यालय में वर्ष 2018-19 की छात्र संख्या में कम से कम 30 फीसद तक बढ़ने पर स्वर्ण प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। स्कूल में छात्र संख्या में 20 फीसद तक बढ़ने पर रजत प्रशंसा पत्र व 15 फीसद छात्रों की संख्या बढ़ने पर ताम्र प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

आठवीं कक्षा में होते हैं सबसे ज्यादा ड्राप आउट विद्यार्थी

शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ड्राप आउट होने वाले विद्यार्थियों पर नजर रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिससे स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या न घटे। स्कूलों में आठवीं कक्षा के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी ड्राप आउट होते हैं। स्कूलों में छात्रों के ड्राप आउट रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य, पंच सरपंचों का भी सहयोग लिया जाएगा।

सरकारी स्कूलों में 2018-19 में ये थी छात्र संख्या

कक्षा छात्रों की संख्या छात्राओं की संख्या

प्रथम 12685 11197

दूसरी 12484 10724

तीसरी 11835 10486

चौथी 12108 10815

पांचवीं 12713 11145

छठी 12956 10744

सातवीं 12089 10325

आठवीं 12182 10389

नौवीं 13405 10730

दसवीं 11387 9464

ग्यारहवीं 6456 5503

बारहवीं 6685 5748 स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने वाले स्कूलों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

आत्मप्रकाश मेहरा, उप जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.