Move to Jagran APP

हर वर्ष 100 से अधिक लोग गंवा रहे हैं सड़क हादसों में जान

- जागरण सुरक्षित यातायात सप्ताह जागरण संवाददाता सिरसा सिरसा में हर वर्ष सड़क हादसों में

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 07:26 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 07:26 AM (IST)
हर वर्ष 100 से अधिक लोग गंवा रहे हैं सड़क हादसों में जान
हर वर्ष 100 से अधिक लोग गंवा रहे हैं सड़क हादसों में जान

- जागरण सुरक्षित यातायात सप्ताह

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा में हर वर्ष सड़क हादसों में 100 से अधिक लोग अपनों को गंवा देते हैं। इन हादसों के लिए तेज रफ्तार को दोष दें अथवा लापरवाही को। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को कारण माने अथवा शराब या अन्य तरह का नशा कर गाड़ी ड्राइव करने को। कोरोना संक्रमण के दौरान बेशक सड़क हादसों पर कुछ ब्रेक लगे हैं। वर्ष 2020 में नवंबर महीने तक 76 लोग सड़क हादसों का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। पिछले पांच सालों के सड़क हादसों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 100 से अधिक लोगों की हर वर्ष मौत हो जाती है और 200 से अधिक लोग घायल हो जाते हैं।

--------------

वर्ष मौत घायल केस

2015 148 302 305

2016 128 339 226

2017 111 330 271

2018 137 273 299

2019 126 232 252

2020 76 165 163

--------

ये हुए बड़े हादसे

वर्ष 2019 में 27 जून को डबवाली के निकट सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ट्राले से टकरा गई थी। इस हादसे में डबवाली निवासी नवविवाहिता सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। कार में सवार सभी लोग शादी से अगले दिन फतेहाबाद से फेरा कर डबवाली वापस लौट रहे थे।

--------

वर्ष 2020 में मार्च महीने में गांव पनिहारी के पास गैस टैंकर व कार की भिडंत में पांच लोगों की मौत हुई थी। हादसे में मारे गए पांचों लोग पंजाब के सुनाम के रहने वाले थे और डेरा सच्चा सौदा आ रहे थे। सितंबर महीने में ऐलनाबाद से डबवाली लौटते समय गोरीवाला के पास गाड़ी अनियंत्रित होने से देसुजोधा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार की मौत हो गई थी।

---------

मुख्य रूप से ये रहे हादसों के कारण

हादसों के केस देखें तो जानकारी मिली है कि गांवों की सड़कों पर होने वाले हादसों में मृत्यु दर ज्यादा रहती है। इसके साथ ही नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी या अचानक हाईवे पर चढ़ने वाली गाड़ियां हादसे का कारण बनती हैं। तेज रफ्तार वाहनों का शिकार दुपहिया वाहन चालक अधिक बनते हैं। सड़क पर अचानक आने वाले बेसहारा पशुओं के कारण भी हादसे हो जाते हैं।

-----

जिले में 15 दुर्घटना संभावित प्वाइंटस

- खैरेकां के पास

- भावदीन के पास

- गोल चौक डबवाली

- जलालआना-ओढां रोड

- सुरखाब चौक

- रानियां चुंगी वाइ जंक्शन

- बेगू गांव कट

- रेलवे क्रॉसिग डबवाली रोड, सिरसा

- ओढ़ां-कालांवाली रोड, कालांवाली

- डबवाली संगरिया रोड, गांव शेरगढ़

- डा. पवन पारीक के अस्पताल के पास, ऐलनाबाद

- गांव मोरीवाला के पास

- जेसीडी के पास

- भूमण शाह चौक

- शिव चौक सिरसा

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.