Move to Jagran APP

जन आशीर्वाद का फैसला आज, दोपहर बाद साफ होगी तस्वीर

जागरण संवाददाता सिरसा जिले में कांटे के मुकाबले के बाद विधानसभा की चौखट पहुंचने वाले

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 06:03 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 06:19 AM (IST)
जन आशीर्वाद का फैसला आज, दोपहर बाद साफ होगी तस्वीर
जन आशीर्वाद का फैसला आज, दोपहर बाद साफ होगी तस्वीर

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

जिले में कांटे के मुकाबले के बाद विधानसभा की चौखट पहुंचने वाले प्रत्याशियों का फैसला बृहस्पतिवार को मतगणना के साथ ही हो जाएगा। पांच विधानसभा क्षेत्र से 66 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे हैं जिनमें से अब पांच प्रत्याशियों को विजेता का प्रमाणपत्र देर शाम तक मिल जाएगा। प्रशासन ने मतों की गणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों की मतगणना सीडीएलयू के प्रांगण में अलग-अलग भवनों में होगी। सबसे पहले ऐलनाबाद का परिणाम तो सबसे देरी से डबवाली हलके की गणना पूरी होने की उम्मीद जताई गई है। एक साथ 14 बूथों की होगी गणना प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक राउंड में 14 टेबल लगाई हैं। इसलिए प्रत्येक राउंड में 14 मतदान केंद्रों की गणना का काम पूरा होगा। प्रत्येक टेबल पर एक सूची भी लगाई जाएगी जिसमें साफ होगा कि इस टेबल पर किन-किन बूथों की गणना होगी। सबसे कम बूथ ऐलनाबाद हलके में 190 हैं जहां 14 राउंड में गणना पूरी होने का अनुमान है। सबसे अधिक बूथ 217 डबवाली हलके में हैं। यहां 16 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। कालांवाली और रानियां हलके में भी 14 राउंड तक गणना होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर तो आखिर में होगा वीवीपैट का मिलान

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गणना होगी। यह गणना आरओ की टेबल पर की जाएगी। इसके बाद पहले राउंड की गणना होगी। सभी राउंड की गणना के बाद प्रत्येक हलके में रेंडम आधार पर पांच-पांच बूथों की वीवी पैट का मिलान किया जाएगा और इसके मिलान के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यहां होंगी मतगणना कालांवाली : मूट कोर्ट हॉल डा. आंबेडकर लॉ भवन, सीडीएलयू

डबवाली : मल्टीपर्पज हाल, सीडीएलयू

रानियां : लाल बहादुर शास्त्री भवन, सीडीएलयू

सिरसा : मल्टीपपर्ज आउट साइड हाल, सीडीएलयू

ऐलनाबाद : लाइब्रेरी हाल, आंबेडकर भवन, सीडीएलयू

6 डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए गए हैं। मतगणना के सबसे नजदीक सीआइएसएफ का पहरा है। उसके बाद रिजर्व बटालियन तथा तीसरे घेरे में हरियाणा पुलिस है। सुरक्षा की कमान 6 डीएसपी के हाथ रहेगी। पांच मतगणना केंद्रों पर एक-एक डीएसपी तथा एक डीएसपी को अतिरिक्त रूप से बाहरी क्षेत्र में तैनात रखा गया है। यहां 8 इंस्पेक्टर भी लगाए गए हैं। सीडीएलयू में मतगणना केंद्रों की ओर अनाधिकृत व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा। सीडीएलयू के चारों तरफ भी रहेगी नाकेबंदी

प्रशासन ने सीडीएलयू की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी का फैसला किया है। लालबत्ती चौक से लेकर चत्तरगढ़पट्टी व लघु सचिवालय तथा प्रेम नगर की ओर पुलिस बल तैनात रहेगा। सुबह 5 बजे से ही पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिग पार्टी व राइडर भी गश्त करेंगे। सीडीएलयू से बाहर भी 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जबकि जिले में 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। मेन गेट रहेगा बंद, चत्तरगढ़पट्टी गेट नंबर 3 से एजेंटों की होगी एंट्री

विश्वविद्यालय का मेन गेट बृहस्पतिवार को बंद रखा जाएगा। मतगणना केंद्रों तक पहुंचने के लिए चुनावी एजेंट गेट नंबर 3 का प्रयोग करेंगे जो चत्तरगढ़पट्टी की ओर बॉयज हास्टल की तरफ है। यहां से वाहन की इंट्री नहीं होगी। सुरक्षा जांच के बाद ही एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा। अधिकारी, प्रत्याशी व मीडिया कर्मियों के लिए गेट नंबर 2 जो लघु सचिवालय परिसर के साथ है से प्रवेश मिलेगा। प्रत्याशी, अधिकारी व मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग विश्वविद्यालय परिसर में होगी। चुनावी एजेंटों को पार्किंग की सुविधा दशहरा ग्राउंड में विश्वविद्यालय से बाहर दी गई है। इन पर रहेगी पाबंदी

कोई भी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मतगणना केंद्र में अपने साथ हथियार, अग्रिशस्त्र, माचिस की डिब्बी, लाइटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू, लिक्विड केमिकल, मोबाइल फोन, सेल्युलर फोन, कोडलेस फोन, वॉकी-टॉकी, वायरलेस सैट, वॉच पेजर, अतिरिक्त कपड़ा, चाबी का छल्ला, पैन, पैनसिल, किसी प्रकार का इलेक्ट्रिानिक गैजेट या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु ले जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी। मतगणना पूर्ण होने तक शराब पर प्रतिबंध

मतगणना के मद्देनजर जिले में शराब की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त जगजीत सिंह ने बताया कि मतगणना के चलते शराब की सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब व अन्य अधिकृत स्थानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह मनाही होगी। उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 23 अक्टूबर सायं से 24 अक्टूबर मतगणना पूर्ण होने तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। ये आदेश हरियाणा शराब लाइसेंस नियम 1970 के नियम 37(10) के तहत जारी किए गए हैं। वोटर हेल्प लाइन और इंटरनेट पर उपलब्ध होगा परिणाम

मतगणना की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से भी हासिल की जा सकती है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्प लाइन एप व रिजल्टडाटइसीआइडाटजीओवीडाटइन वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही साथ राउंड वाइज गणना इस साइट पर उपलब्ध रहेगी। मतगणना एक नजर

मतगणना का समय : सुबह 8 बजे

मतगणना केंद्र : 5

ड्यूटी मजिस्ट्रेट : 14

नाके : 24

डीएसपी : 6

इंस्पेक्टर : 8

पुलिस बल : 750 जवान हलका बूथ पोल वोट राउंड

डबवाली 217 156785 16

ऐलनाबाद 190 151170 14

कालांवाली 193 133179 14

रानियां 193 143217 14

सिरसा 202 141534 15 उम्मीदवार

हलका कुल उम्मीदवार

सिरसा 18

ऐलनाबाद 14

रानियां 16

कालांवाली 08

डबवाली 11


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.