Move to Jagran APP

Government Job: इस राज्य में हो रही 4858 clerks की भर्ती, 21 से 23 सितंबर तक होगी परीक्षा

एचएसएससी क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा 21 से 23 सितंबर तक होगी। इसमें क्लर्क के 4858 पदों के लिए 302224 आवेदनकर्ता परीक्षा देंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 09:06 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 05:29 PM (IST)
Government Job: इस राज्य में हो रही 4858 clerks की भर्ती, 21 से 23 सितंबर तक होगी परीक्षा
Government Job: इस राज्य में हो रही 4858 clerks की भर्ती, 21 से 23 सितंबर तक होगी परीक्षा

सिरसा [महेंद्र सिंह मेहरा़]। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा 21 से 23 सितंबर तक होगी। इसमें क्लर्क के 4858 पदों के लिए 302224 आवेदनकर्ता परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर 1059 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जून माह में क्लर्क की भर्तियां निकाली थी।

loksabha election banner

भर्ती के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते थे। परीक्षा 21 सितंबर को एक शिफ्ट में और 22 व 23 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी। जिस दिन दो शिफ्टों में परीक्षा है, उस दिन सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 10:30 बजे से 12:00 तक होगी। वहीं शाम की शिफ्ट की परीक्षा 4:30 बजे से 6:00 बजे तक होगी। उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा।

सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी निहाल सिंह का कहना हैै कि क्लर्क पद की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।

किस जिले में कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 

जिला परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या
सिरसा 75 18000
पंचकूला 41 11160
कालका व पिंजौर 17 4992
अंबाला 70 19992
बराड़ा 19 5088
यमुनानगर 62 18168
बिलासपुर 11 3432
राधौर 9 2736
कुरुक्षेत्र 50 14104
शाहाबाद 11 2928
पेहवा 9 2592
कैथल 39 11544
करनाल 64 19800
घरोंडा करनाल 6 1872
नीलोखेड़ी 4 1056
पानीपत 51 15120
समालखा 24 15120
जींद 38 10944
पलवल 38 10848
फरीदाबाद 82 22872
गुरुग्राम 68 17856
रेवाड़ी 36 11232
महेंद्रगढ़ 54 16224
नारनौल 39 10728
भिवानी 49 14016
हिसार 62 18312
फरीदाबाद 31 9720

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.