Move to Jagran APP

स्वच्छता रैंकिग में पिछड़ते ही रात्रि सफाई अभियान पर उतरी नगर परिषद

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पहले दो क्वार्टरों के परिणाम में पिछड़ने

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 06:18 AM (IST)
स्वच्छता रैंकिग में पिछड़ते ही रात्रि सफाई अभियान पर उतरी नगर परिषद
स्वच्छता रैंकिग में पिछड़ते ही रात्रि सफाई अभियान पर उतरी नगर परिषद

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पहले दो क्वार्टरों के परिणाम में पिछड़ने के बाद नगर परिषद हरकत में आ गई है। सर्वेक्षण परिणाम जारी होने के एक दिन बाद ही परिषद में बैठकों का दौर चला और कई फैसले लिए गए। पहला फैसला रात्रि में बाजारों की सफाई का लिया गया है। अब प्रतिदिन रात्रि 8 से 12 बजे तक नगर परिषद के अधीनस्थ क्षेत्र में जो व्यावसायिक एरिया है उसमें रात्रि को सफाई होगी और इसके लिए 20 सदस्यीय टीम बना दी है। बुधवार रात्रि से शुरू होने वाले इस अभियान में कुछ ही रोज में दो शिफ्ट बनाई जाएगी। दूसरी शिफ्ट सुबह 4 बजे से 8 बजे तक होगी। अभी तक पूरे शहर में ठंड की वजह से 7 बजे सफाई अभियान शुरू किया जाता है जो दोपहर बाद तक पूरा होता है। पूरे शहर में लगाए होर्डिंग व बैनर सर्वेक्षण में गत वर्ष से रैंकिग सुधारने के लिए जागरूकता को सबसे अहम माना गया है और इसके लिए पूरे शहर में होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं जिसमें आम आदमी से स्वच्छता को लेकर अपील की गई है। इसके अलावा स्वच्छता एप भी अधिक से अधिक डाउनलोड करवाए जा रहे हैं। सिरसा शहर में दो हजार लोगों ने स्मार्ट फोन पर स्वच्छता एप को डाउनलोड किया हुआ है जबकि नगर परिषद यह संख्या बढ़ाकर 5 हजार करना चाहती है। इसके लिए संगठनों का सहयोग मांगा गया है। साइट पर जाकर स्वच्छता से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए भी जागरूक किया गया है। 50 सक्षम युवाओं की टीम भी फील्ड में उतारी नगर परिषद ने डोर टू डोर स्वच्छता को लेकर जानकारी देने का फैसला किया और इसके तहत 50 सक्षम युवाओं की टीम को मैदान में उतार दिया है। ये युवा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर कंपेन चला रहे हैं। जिसमें साफ-सफाई रखने, कूड़ा सड़क पर न डालने, गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग करने की जानकारी दे रहे हैं। युवाओं की यह टीम शहरवासियों को पालीथिन प्रयोग न करने की भी सलाह दे रही है। सड़क पर न बिखरे कचरा, नगर परिषद देगी डस्टबिन नगरपरिषद ने सर्वेक्षण टीम के आने से पहले ही स्वच्छता के लिए काम शुरू किया है जिसके तहत बाजारों में अब कूड़ा नजर नहीं आएगा। नगर परिषद 50 डस्टबिन बाजारों में रखवाएगी जिनमें दुकानदार कूड़ा डाल पाएंगे। दो तरह के डस्टबिन बाजारों में रखे जाएंगे। हरा व नीला डस्टबिन में अलग-अलग कूड़ा डाला जाएगा। गत वर्ष भी इसी तरह का प्रयास नगर परिषद ने किया था लेकिन तब इसके परिणाम अधिक सार्थक नहीं रहे थे लेकिन इस बार पूर्व की गलतियों से सुध लेते हुए नए स्थानों पर डस्टबिन रखे जाएंगे। दो चरणों में पिछड़े प्रथम व द्वितीय चरण के स्वच्छ सर्वेक्षण में सिरसा पिछड़ गया है। पहले चरण में देश में 127 वां स्थान हासिल हुआ तो दूसरे में 225वें स्थान पर खिसक गया। प्रदेश में 16वें स्थान पर अपनी उपस्थित दर्ज करवा पाया। हालांकि दोनों ही सर्वेक्षणों के 200 नंबर हैं जबकि कुछ स्वच्छ सर्वेक्षणों के 6 हजार नंबर हैं। सिरसा के अलावा डबवाली को 50 हजार से एक लाख की आबादी की श्रेणी में 88वां स्थान मिला है। ऐलनाबाद को 25 से 50 हजार जनसंख्या की श्रेणी में 161वां तथा रानियां को 135वां स्थान हासिल हुआ। कालांवाली का नंबर 667वां आया है। एक नजर में शहर

वार्ड 31

प्रतिदिन कचरा निकलता है 50 टन

सफाई कर्मचारी 248

सफाई पर प्रतिमाह खर्च होता है 80 लाख रुपये ::::::::स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में सिरसा बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहेगा। गत वर्ष देश में सिरसा का 270वां स्थान था लेकिन इस बार पहले सौ में जगह बनाएंगे। पूरा शहर स्वच्छता रैंकिग सुधारने के लिए प्रशासन के साथ है। रात्रि को सफाई शुरू करवा दी गई है। फिलहाल एक शिफ्ट है, जल्द ही दूसरी शिफ्ट शुरू करवा देंगे।

अमन ढांडा, इओ नगर परिषद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.