Move to Jagran APP

शानदार रहा सीबीएसइ का बारहवीं का परीक्षा परिणाम, जिले में सात हजार विद्यार्थी हुए पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार दोपहर को बारहवीं क

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 11:27 AM (IST)Updated: Sat, 31 Jul 2021 11:27 AM (IST)
शानदार रहा सीबीएसइ का बारहवीं का परीक्षा परिणाम, जिले में सात हजार विद्यार्थी हुए पास
शानदार रहा सीबीएसइ का बारहवीं का परीक्षा परिणाम, जिले में सात हजार विद्यार्थी हुए पास

जागरण संवाददाता, सिरसा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार दोपहर को बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिक जारी हुआ। जिसकी मदद से विद्यार्थियों ने अपने रोल नंबर से परीक्षा परिणाम को जान पाये। हालांकि स्कूलों को एक-एक विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम देखने के कारण स्कूल का टोटल परिणाम तैयार करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। शाम तक स्थिति स्पष्ट हो पाई कि किस विद्यालय में कौन टापर है। जिले में सीबीएसइ बोर्ड से संबंधित 60 से ज्यादा स्कूल हैं। जिनमें सात हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए है। --------------- डीएवी स्कूल का रहा शानदार परिणाम डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव उतरेजा ने बताया कि स्कूल के 125 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है। विज्ञान संकाय में जतिन बांसल ने 96.6 फीसद, कनिष्का ने 95.6 फीसद अंक लेकर विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान अर्जित किया है। जतिन ग्रोवर व भव्या बंसल ने संयुक्त रूप से 95 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। कला व वाणिज्य संकाय में नवनीत बांसल व पवन कुकरेजा ने संयुक्त रूप से 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जतिन डालमिया व गेरीश ने संयुक्त रूप से 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कृतिका व पूजा ने संयुक्त रूप से 94.4 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में 27 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक, 54 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक व 107 विद्यार्थियों ने 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए है। ----------- नचिकेतन पब्लिक स्कूल कामर्स संकाय में ईशा व कला संकाय में दिव्या ने 97.2 फीसद अंक हासिल किए संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : सीबीएसइ परीक्षा परिणाम में नचिकेतन पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कामर्स संकाय में ईशा ने 97.2 फीसद, कला संकाय में दिव्या ने 97.2 फीसद व साइंस संकाय में गंगा सिंह ने 97 फीसद अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 124 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 80 विद्यार्थियों ने मेरिट, 38 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी से 40 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मेडिकल में निकेतन पब्लिक स्कूल की कनिका ने 97, ओंकार सिंह ने 95.2, गिरिजा ने 94.8 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। नान मेडिकल वर्ग के गंगा सिंह ने 97, संजीवनी ने 96.6, गुनगुन ने 94.2 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धू, सचिव छबीलदास सुथार, निदेशक रणबीर सिंह सिद्धू, प्रशासक अशोक कुमार मोहराना, प्रधानाचार्य सत्यनारायण पारीक, प्रबंधन समिति के सदस्य परमिदर सिंह सिद्धू व कपिल सुथार ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। ------- डीएवी स्कूल का परिणाम रहा सराहनीय संवाद सहयोगी, कालांवाली

loksabha election banner

माता पुन्ना देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। प्रधानाचार्या शबनम हांडा ने बताया कि वाणिज्य संकाय में राशि ने 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, पुष्प गर्ग 97 फीसद अंक लेकर द्वितीय तथा जैसमीन और अमनप्रीत 96.6 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में रमणीक कौर 94.8 फीसद अंक लेकर प्रथम, हरसिमरन कौर 91.8 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा जशनप्रीत कौर 90.8 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही । कला संकाय में साहिल ने 90.6 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम , अनमोल सरां ने 86.6 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा जश्मनजोत कौर ने 86.4 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय चेयरमैन वेद प्रकाश सिगला , मैनेजर जीसी शर्मा एवं प्रधानाचार्या शबनम हांडा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है। ---------- कामर्स संकाय में वंशुल रहा स्कूल में टाप द् सिरसा स्कूल के छात्रों ने कामर्स, साइंस व कला संकाय में अव्वल अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। कामर्स के छात्र वंशुल कागजी ने 97.6 फीसद अंक हासिल करके विद्यालय में टाप किया। इसी संकाय के छात्र अरमान सेतिया व प्रियांशु ने संयुक्त रूप से 95.6 फीसद अंक प्राप्त करके द्वितीय, सर्वजोत व सांची ने संयुक्त रूप से 95.4 फीसद अंक हासिल करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय की छात्रा यानवी ने 97.4 फीसद अंकों के साथ प्रथम ,राहुल जईया एवं हिमाशी ने संयुक्त रूप से 95.6 फीसद अंकों के साथ द्वितीय व बरखा एवं ख्वाहिश ने संयुक्त रूप से 95.2 फीसद के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय के छात्र अरमान सिंह ढिल्लों ने 97.2 फीसद अंक हासिल करके प्रथम, छात्रा जसलीन ने 96.4 फीसद के साथ द्वितीय, 95.6 फीसद अंकों के साथ छात्र पार्थ टंडन व छात्रा मनसविनी वत्स तृतीय स्थान पर रहा। 29 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक लेकर शानदार सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य डा. राकेश सचदेवा ने अच्छे परिणाम पर खुशी जताई। -------- जीआरजी स्कूल से बारहवीं कक्षा में 82 मैरिट जीआरजी स्कूल के 82 छात्रों ने मैरिट हासिल की है। विज्ञान संकाय में 33, वाणिज्य में 23 और कला संकाय में 26 छात्रों ने मैरिट हासिल की है। विज्ञान संकाय की प्रिया मेहता ने 96.8, कला संकाय के सिमरण मोंगा ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त किए। आन्या कक्कड़, शरणजीत कौर, देविषी, राधिका, दीक्षा मोंगा, असमी खुराना व कनिका ने 95 फीसद अंक हासिल किए हैं। सिरसा एजुकेशन सोसायटी के प्रधान अरविद बांसल, विद्यालय प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान अनिल गोयल, सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष पंकज शारदा, विद्यालय प्रधानाचार्य किरण मेहंदी रत्ता ने बधाई दी। ------ डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम संवाद सहयोगी, रानियां : सेठ रामजीदास डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह कंग ने बताया कि नान मेडिकल की छात्रा दान कौर ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में टाप किया है। कामर्स में पलकदीप कौर ने 95.6 फीसद अंक लेकर स्कूल में दूसरा व कला संकाय में राजेंद्र कुमार ने 95.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के 31 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की है। 15 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक व 31 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन वीबी चुघ व प्रधानाचार्य राजवीर सिंह कंग ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.