Move to Jagran APP

सीबीएसई कलस्टर गेम्स के चार दिवसीय गेम्स का समापन

संवाद सहयोगी ओढां माता हरकी देवी स्कूल में सीबीएसई कलस्टर स्तरीय गेम्स का समापन हुआ। स

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 02:04 AM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:49 AM (IST)
सीबीएसई कलस्टर गेम्स के चार दिवसीय गेम्स का समापन
सीबीएसई कलस्टर गेम्स के चार दिवसीय गेम्स का समापन

संवाद सहयोगी, ओढां : माता हरकी देवी स्कूल में सीबीएसई कलस्टर स्तरीय गेम्स का समापन हुआ। समापन अवसर पर बाल विकास परिषद से पूनम नागपाल, एमएचडी एजुकेशन सोसायटी के सचिव मंदर सिंह एवं सोसायटी मेंबर बलविदर सिंह सरां, जसबीर सिंह जस्सा, केवल कृष्ण कंबोज, ज्ञान मंथन एजुकेशन सोसायटी की निदेशिका बरनिदर पाल सेखों, नीतू अरोड़ा, गगनदीप, बीइओ ओढ़ां हरमेल सिंह व स्कूल प्रधानाचार्या डा. कुलदीप कौर मौजूद रही। --1500 मीटर अंडर-19 लड़कियों में संतनगर स्कूल की संदीप प्रथम कार्यक्रम का आरंभ ट्रिपल जम्पर अंडर-19 लड़कों की प्रतियोगिता से हुआ। 1500 मीटर अंडर-19 लड़कियों की दौड़ में संदीप कौर बीपी स्कूल संतनगर प्रथम, दूसरे स्थान पर शिफाली ठाकुर डीएवी स्कूल हमीरपुर हिमाचल एवं पूजा शाह सतनाम गर्ल स्कूल सिरसा तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर अंडर-19 लड़कों की दौड़ में भूपिदर सिंह माता हरकी देवी स्कूल से प्रथम, रमन वीएसएस स्कूल बनी द्वितीय एवं सतवंत एसकेएस गुरुकल कुरुक्षेत्र तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर अंडर-17 लड़कों की दौड़ में सुमित सिंह एसकेएस गुरुकल कुरुक्षेत्र प्रथम, लवजोत माता हरकी देवी स्कूल से द्वितीय, एवं नमन राठौड़ जीएम स्कूल पोंटा साहिब हिमाचल तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 लड़कियों की चार सौ मीटर दौड़ में भगत पब्लिक स्कूल संत नगर की संदीप कौर प्रथम, शाह सतनाम गर्ल स्कूल सिरसा की मुस्कान दूसरे और विवेक इंटरनेशनल स्कूल बादी (हिमाचल) की खुशी सिंह तीसरे स्थान पर रही । ज्वेलिन थ्रो अंडर-19 लड़कियों की प्रतियोगिता में ताशी अंगबो सेंट्रल स्कूल तिब्बत शिमला, जसमीत कौर शाह सतनाम गर्ल स्कूल सिरसा, परनीत कौर कोहिनूर इंटरनेशनल अकेडमी कैथल से क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। शॉटपुट अंडर-14 लड़कों में हंसदीप सिंह एन.पी. एस.एलनाबाद पहले, अजमेर सिंह द गुरुकुल स्कूल रानियां दूसरे और अनुभव तोमर शाह सतनाम स्कूल सिरसा तीसरे स्थान पर रहे । शॉटपुट अंडर-14 लड़कियों में तनवी सैनी बी.बी. स्कूल अंबाला पहले, अर्शदीप कौर शाह सतनाम गर्ल स्कूल सिरसा दूसरे और ईशा मेहता अकाल अकेडमी रतिया फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रही। इसके पश्चात अंडर-19 चार सौ मीटर दौड़ लड़कों में शुभम चौधरी एनपीएस यमुनानगर, जश्न सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला, हर्षदीप माता हरकी देवी स्कूल ओढां क्रमश: प्रथम दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 चार सौ मीटर दौड़ लड़कों में मुकेश चौधरी, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल यमुनानगर, गुरविदर सिंह अपेक्स पब्लिक स्कूल फतेहबाद, अमन डीएवी स्कूल चीका कैथल पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट लड़कों में जगत डीएवी पब्लिक स्कूल यमुनानगर, यशप्रीत शाह सतनाम स्कूल सिरसा, भूपेंद्र पाल भारती पब्लिक स्कूल ़फतेहाबाद पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में पहले स्थान पर डीएवी स्कूल यमुनानगर की साक्षी, दूसरे स्थान पर ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल अंबाला की प्रभलीन कौर और शाह सतनाम गर्ल स्कूल सिरसा की प्रीति, तीसरे स्थान पर माता हर किसी भी स्कूल ओढ़ां की परमिदर कौर, सेंट्रल स्कूल तिब्बत (हिमाचल) की स्टेनिग डाबा रही। चार सौ मीटर अंडर-17 लड़कियों की दौड़ में आयुषि भवन विद्यालय पंचकूला, मुस्कान कामरा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र और मोमला बीपीएस संतनगर क्रमश: पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रही ।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.