Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण से 131 गांवों में 310 लोगों की मौत, सबसे अधिक मौत माधोसिघाना ब्लाक में

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में गांव भी संक्रमण की जद में आ गए

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Jun 2021 05:34 AM (IST)Updated: Fri, 25 Jun 2021 05:34 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से 131 गांवों में 310 लोगों की मौत, सबसे अधिक मौत माधोसिघाना ब्लाक में
कोरोना संक्रमण से 131 गांवों में 310 लोगों की मौत, सबसे अधिक मौत माधोसिघाना ब्लाक में

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में गांव भी संक्रमण की जद में आ गए। संक्रमण के कारण जहां सिरसा शहर में 192 मौत हुई तो गांवों में 310 लोगों की मौत हुई। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 502 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 131 गांवों ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। संक्रमण के कारण माधोसिघाना ब्लाक में सबसे अधिक 48 लोगों की मौत हुई है। नाथूसरी चौपटा ब्लाक में 45 हुई है। डबवाली ब्लाक में 41, ऐलनाबाद में 40, रानियां - कालांवाली में 29 लोगों की मौत हुई है। बड़ागुढ़ा, चौटाला में 26-26 लोगों की मौत हुई है। ओढ़ां ब्लाक में 27 लोगों की मौत हुई है। सिरसा शहर में अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

------

बड़ागुढ़ा ब्लाक में संक्रमण से अब तक 26 मौत हो चुकी है। संक्रमण के कारण गांव बुर्जभंगू, बड़ागुढ़ा, अलीकां, नेजाडेला खुर्द, नेजाडेला कलां, बप्पां, सहारणी, साहुवाला, बुढ़ाभाना, पंजुआना, झीड़ी, मुसाहिबवाला, नागोकी, रघुआना, बनसुधार व भंगू में संक्रमण से मौत हुई है।

----

चौटाला ब्लाक में संक्रमण से 26 मौत हुई है। इनमें सकताखेड़ा, गोरीवाला, शेरगढ़, चौटाला, मुन्नावाली, लंबी, गंगा, कालुआना, मौजगढ़, मोड़ी, रिसालियाखेड़ा, खुइयां मलकाना, अहमदपुर दारेवाला, अबूबशहर गांव शामिल है जहां संक्रमण से मौत हुई है।

--------

डबवाली शहर में 41 मौत हुई है। ऐलनाबाद में 18 मौत हुई है। ऐलनाबाद ब्लाक में संक्रमण से 40 मौत हुई है। ऐलनाबाद ब्लाक में करीवाला, ऐलनाबाद, कुत्ताबढ़, हारनीखुर्द, संतनगर, मल्लेकां, बेहरवाला, पोहड़का, धोलपालिया, तलवाड़ा खुर्द, ठोबरिया, चिलकनी ढाब, दमदमा, मिट्ठी सुरेरां गांव है जहां संक्रमण से मौत हुई है।

-------

कालांवाली ब्लाक में संक्रमण से 29 मौत हुई है। ब्लाक के गांवों लकड़ावाली, फग्गू, मलिकपुरा, भीमां, नौरंग, फुल्लो, असीर, रोहन, धर्मपुरा, चट्ठा, चकेरिया, कालांवाली शामिल है। माधोसिघाना ब्लाक में संक्रमण से 48 मौत हुई है। इस ब्लाक के गांव सुचान, कुस्सर, पतली डाबर, माधोसिघाना, बरूवाली, कुमथल, भावदीन, वेदवाला, सिकंदरपुर, शहीदांवाली, सलारपुर, नरेलखेड़ा, हांडीखेड़ा, दड़बी, भंभूर, रंगड़ी खेड़ा, रसलूपुर, मंगाला, फरवाईकालं शामिल है। ------ नाथूसरी चौपटा ब्लाक में संक्रमण के कारण 45 लोगों की मौत हुई है। इस ब्लाक के गांव मोचीवाला, दड़बा कलां, लुदेसर, शेरपुरा, डिग, बरासरी, गुसाइआना, नाथूसरी कलां, चाडीवाल, शकर मंदोरी, नारायणखेड़ा, गिगोरानी, तरकांवाली, जोधकां, नाथूसरी चौपटा, फुलकां, रामपुरा बिश्नोइयां, कंवरपुरा, गुडियाखेड़ा, रायपुर, कुकड़थाना, नहराना, जमाल, जोगेावाला, चामल, नेजियाखेड़ा, कुम्हारिया, केरांवाली, कागदाना, मोरीवाला शामिल है, जिनमें संक्रमण से मौत हुई है। ----- ओढ़ां ब्लाक में संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हुई है। इनमें मटदादू, चोरमार, हेबुआना, आनंदगढ़, गदराना, ख्योवाली, रोहिड़ांवाली, चकेरियां, मलिकपुरा, ओढ़ां, घुक्कांवाली, जगमालवाली, पन्नीवाला मोटा शामिल है। -- रानियां ब्लाक में संक्रमण से अब तक 29 मौत हुई है। इस ब्लाक में रानियां, खारियां, केहरवाला, चक्कां, गिदड़ावाली, सुल्तानपुरिया, पीरखेड़ा, चक साहिबा, झोरड़नाली, बाहिया, ओटू, शेखुपुरिया, घोड़ांवाली, फिरोजाबाद व नथौर शामिल है। ------- दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला। जिले के गांवों में भी संक्रमण से मौत हुई। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन करवाना और मास्क लगाकर रखना सबसे कारगर है।

- डा. रोहताश कुमार, सिविल सर्जन सिरसा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.