Move to Jagran APP

2.58 लाख स्कूली बच्चे नहीं खरीद पाए नई यूनिफार्म

संवाद सहयोगी, डबवाली : शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेि

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Jan 2018 03:01 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jan 2018 03:01 AM (IST)
2.58 लाख स्कूली बच्चे नहीं खरीद पाए नई यूनिफार्म
2.58 लाख स्कूली बच्चे नहीं खरीद पाए नई यूनिफार्म

संवाद सहयोगी, डबवाली : शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन अभी तक 2017-18 की यूनिफार्म ग्रांट बच्चों के बैंक खातों में नहीं पहुंची है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं में पढ़ने वाले 2 लाख 58 हजार 815 बच्चे अभी भी यूनिफार्म ग्रांट की बाट जोह रहे हैं। जबकि गर्मी के बाद सर्द ऋतु आखिरी पड़ाव पर है। सरकार पहली से 5वीं में पढ़ने वाले बच्चों को 800 रुपये तथा 6वीं से 8वीं में पढ़ने वाले बच्चों को 1000 रुपये यूनिफार्म ग्रांट के लिए जारी करती है। प्रदेश भर में 14.77 लाख बच्चों को यह लाभ मिलना था। इसके लिए सरकार ने स्कूल मुखियाओं के जरिए संबंधित बच्चे के बैंक खाता तथा आधार कार्ड की मांग की थी। पहले फेज में 4.02 लाख बच्चों को ग्रांट नहीं दी जा सकी थी। दूसरे फेज में 3.40 लाख बच्चों को ग्रांट नहीं मिली। हालांकि दोनों फेज में 12 लाख 18 हजार बच्चों को ग्रांट दी जा चुकी है। शेष रह गए बच्चों को ग्रांट जारी करने के लिए तीसरा फेज शुरू किया है। शिक्षा विभाग के अनुसार 225815 बच्चों के बैंक खातों में ट्रांजक्शन नहीं हो रही। जबकि 33000 आधार कार्ड सही नहीं है।

loksabha election banner

किस जिले में कितने बच्चों को ग्रांट नहीं मिली

जिला ग्रांट नहीं मिली

अंबाला 6020

भिवानी 14599

फरीदाबाद 21638

फतेहाबाद 8982

गुरुग्राम 18581

हिसार 11734

झज्जर 3487

जींद 11159

कैथल 7139

करनाल 11831

कुरुक्षेत्र 3748

महेंद्रगढ़ 6865

मेवात 53594

पलवल 27998

पंचकूला 6327

पानीपत 10660

रेवाड़ी 6147

रोहतक 3992

सिरसा 7629

सोनीपत 7781

यमुनानगर 8904

सारा काम ऑनलाइन पोर्टल के जरिए हो रहा है। यूनिफार्म ग्रांट से संबंधी अपडेट पीएफएमएस के जरिए दिया जाएगा। अभी वित्त वर्ष समाप्त होने में काफी दिन शेष हैं। उम्मीद है कि स्कूल मुखिया अपडेट करेंगे। गलतियां दूर होने के बाद हेडक्वार्टर ग्रांट जारी करेगा। वित्त वर्ष समाप्त होने पर ग्रांट लैप्स होने की संभावना है। उसके बाद ग्रांट जारी होगी या नहीं इसका फैसला हेडक्वार्टर ही करेगा। फिलहाल संबंधित स्कूल मुखियाओं को गलतियां सुधारने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

संत कुमार बिश्नोई, उप जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.