Move to Jagran APP

बैडमिटन कोर्ट के साथ क्लास में भी एकाग्रता बनाए रखती हैं उन्नति हुड्डा

रतन चंदेल रोहतक शटल पर निगाहें जमाकर जीत हासिल करने वाली रोहतक की उन्नति हुड्ड

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 12:37 AM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 12:40 AM (IST)
बैडमिटन कोर्ट के साथ क्लास में भी एकाग्रता बनाए रखती हैं उन्नति हुड्डा
बैडमिटन कोर्ट के साथ क्लास में भी एकाग्रता बनाए रखती हैं उन्नति हुड्डा

रतन चंदेल, रोहतक

loksabha election banner

शटल पर निगाहें जमाकर जीत हासिल करने वाली रोहतक की उन्नति हुड्डा पढ़ाई में भी होशियार है। बैडमिटन कोर्ट के साथ उन्नति अपनी क्लास में पढ़ाई के दौरान भी एकाग्रता बनाए रखती हैं। यही कारण है कि महज 14 साल की उम्र में एशियन गेम्स और उबर कप के लिए चयन हुआ। हाल ही में थामस कप और उबर कप के अनुभव लेकर लौटी भारतीय टीम की सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी उन्नति की प्रतिभा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हो गए और उन्होंने उन्नति से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर देश व प्रदेशवासियों को गौरवांवित करने वाली उन्नति सोमवार को आइएमटी चौक स्थित डीजीवी स्कूल में पहुंची। दसवीं क्लास की छात्रा उन्नति का यहां स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्या डा. सविता शर्मा ने स्वागत किया।

शुरुआत से ही इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही चैंपियन बेटी उन्नति को पौधा भेंटकर प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर ललिता चौधरी भी मौजूद रहीं। स्कूल में शिक्षिकाओं ने उन्नति को सिलेबस पूरा करने में मदद दी। वहीं यूनिट टेस्ट की भी तैयारी कराई है। उन्नति ने भी पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई की। कुछ छात्राएं उनके साथ सेल्फी लेने को भी उत्सुक दिखी। शिक्षा जगत से जुड़ा है परिवार

वहीं, उन्नति के दादा राम चंद्र ने बताया कि उनके परिवार में सभी सदस्य शिक्षा जगत से जुड़े हुए है। लेकिन बैडमिटन खेल में केवल उन्नति हुड्डा ने ही पहल की है और सफलता भी हासिल कर रही है। उन्नति का छोटा भाई जयवर्धन भी बैडमिटन का उम्दा खिलाड़ी है। उन्नति का पैतृक गांव चम ारिया है। उनके पिता उपकार हुड्डा भी शिक्षा जगत से जुड़े हैं और मां डा. कविता शिक्षिका है। दिल्ली रोड स्थित डीजीवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उन्नति दसवीं जबकि उनका छोटा भाई छठी कक्षा में पढ़ता है। उन्नति का शिक्षा में भी हर साल बेहतरीन प्रदर्शन रहता है। 14 साल की छोटी उम्र में ही एशियन गेम्स और उबेर कप के लिए चयनित होने का बड़ा मुकाम हासिल करने वाली उन्नति पर देश को गर्व है। ये हैं उन्नति की उपलब्धियां

- सब जूनियर नेशनल ग‌र्ल्स सिगल अंडर-13 टूर्नामेंट 2018 में गोल्ड

- ग‌र्ल्स सिगल अंडर-13 आल इंडिया सब जूनियर रैंकिग 2018 में गोल्ड

- खेलो हरियाणा ग‌र्ल्स सिगल्स अंडर-18 टूर्नामेंट में गोल्ड

- सिगल्स इंफोसिस इंटरनेशनल चैलेंज इंडिया चैंपियनशिप 2021 में रजत पदक

- बैडमिटन एसोसिएशन आफ इंडिया की अंडर-15 ग‌र्ल्स सिगल्स में रैंक एक पर काबिज

- ओडिसा ओपन-2022 बैडमिटन टूर्नामेंट के महिला सिगल में गोल्ड

- एशियन गेम्स और उबर कप के लिए चयनित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.