Move to Jagran APP

निगम के वार्ड10 में16 घंटे में तीन वारदात, दो प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव, कई घायल

अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए वार्ड-10 में चुनाव से एक दिन पहले

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 09:21 AM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 09:21 AM (IST)
निगम के वार्ड10 में16 घंटे में तीन वारदात, दो प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव, कई घायल
निगम के वार्ड10 में16 घंटे में तीन वारदात, दो प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव, कई घायल

जागरण संवाददाता, रोहतक : अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए वार्ड-10 में चुनाव से एक दिन पहले गैंगवार हो गई। 16 घंटे के अंदर तीन वारदातों से पुलिस में हड़कंप मच गया। पार्षद प्रत्याशी उपासना देवी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि दूसरे प्रत्याशी राहुल देशवाल के समर्थकों ने देर रात उन पर हमला किया। इसमें कई लोग घायल हो गए। हमलावरों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। वहीं राहुल देशवाल के समर्थकों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। आरोप लगाया कि दोपहर के समय उपासना देवी पक्ष के लोगों ने उनके समर्थक के साथ मारपीट की और गांव के बाहर से दंपति के अपहरण का भी प्रयास किया। फिलहाल अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने उपासना देवी पक्ष की तरफ से आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

loksabha election banner

दरअसल, वार्ड-10 में राजेश प्रधान की पत्नी उपासना देवी पार्षद का चुनाव लड़ रही है। इसी वार्ड से प्रत्याशी राहुल देशवाल भी मैदान में है। पुलिस को दी गई शिकायत में उपासना देवी पक्ष के बलियाणा निवासी अभिमन्यु ने बताया कि वह रात करीब 12 बजे अपने समर्थकों के साथ माजरा गांव में टेंट लगवा रहा था। उसके साथ में आकाश, विक्की, मोनू, कृष्ण और नवीन थे। इसी बीच चार-पांच गाड़ियां वहां पर आईं। गाड़ियों से उतरे दर्जन भर से अधिक हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पूछा कि राजेश और नरेश का लड़का कौन सा है। इस पर किसी ने भी अभिमन्यु का नाम नहीं बताया। तभी हमलावरों के साथ मौजूद मोहन उर्फ मोनू ने गाड़ी से लाठी-डंडे उतारे और प्रदीप, और ढिल्लू फौजी व अन्य के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। ढिल्लू फौजी खुद को हरियाणा पुलिस का जवान बताता रहा। पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी कि वह सीआइए में है, उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अन्य आरोपितों ने पिस्तौल की बट से वार कर सभी को घायल कर दिया। पीड़ित किसी तरह वहां से अपनी गाड़ी लेकर भागे और एक पेट्रोल पंप में घुस गए। आरोपितों ने उनकी गाड़ी का भी पीछा किया। बाद में धमकी देकर वहां से फरार हो गए कि आज तो बच गए, यदि चुनाव के दिन स्कूल में दिखे तो मार देंगे। आरोपितों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। शिकायत के आधार पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने राहुल देशवाल पक्ष के आरोपित प्रदीप, मोहन उर्फ मोनू, ब्रह्मजीत, बिजेंद्र, अंशु और ढिल्लू फौजी समेत कई अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घायलों का उपचार पीजीआइ में कराया गया है। यह हुई दूसरी वारदात

उधर, राहुल देशवाल के समर्थकों का आरोप है कि शनिवार दोपहर के समय उपासना देवी के समर्थकों ने माजरा गांव में जाकर उनके समर्थकों के साथ मारपीट की। इसमें चुलियाना गांव का रहने वाला हरबीर व एक अन्य घायल हो गया। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि उनके चुनाव में शामिल हुए तो जान से मार देंगे। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। तीसरी वारदात में दंपति के अपहरण का प्रयास

इस घटना के बाद राहुल देशवाल के समर्थकों ने उपासना देवी के समर्थकों पर दंपति के अपहरण के प्रयास का आरोप भी लगाया है। आरोप है कि करीब ढाई-तीन बजे बलियाणा गांव निवासी तेजवीर अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर रोहतक के लिए जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उपासना देवी के समर्थकों ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली और जबरन कार से उतारकर अपनी गाड़ी में खींचने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। राहुल देशवाल के समर्थकों का आरोप है कि तेजवीर उनके पक्ष में है। इसी रंजिश के चलते अपहरण का प्रयास किया गया। इन दोनों मामलों की पुलिस में शिकायत की गई है। देशवाल के समर्थकों ने दिया एसपी आवास पर धरना

दोपहर के समय राहुल देशवाल के समर्थक एसपी जश्नदीप ¨सह रंधावा के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं चल रही। उपासना देवी पक्ष की दूसरे पक्ष के साथ रंजिश चल रही है। साजिश के तहत उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि खुद उपासना देवी पक्ष ने माजरा गांव में उनके समर्थक से मारपीट की और बलियाणा गांव में दंपति के अपहरण का प्रयास भी किया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच होने की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छावनी में तब्दील हुआ गांव

घटना के बाद बलियाणा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। एसपी के आदेश पर गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके अलावा देर शाम खुद एसपी ने भी गांव में फ्लैग मार्च किया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि कोई भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हैं। मेरी साफ छवि है इसलिए चुनाव में मेरी जीत के डर से उपासना देवी पक्ष ने हमला करने का झूठा आरोप लगाया है। मामले की जांच कराई जाए तो सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी।

- राहुल देशवाल, पार्षद प्रत्याशी वार्ड-10

राहुल देशवाल के समर्थकों ने रात में आकर मारपीट की और दिन में टेंट भी उखाड़ दिया। लगातार धमकी दे रहे हैं कि यदि चुनाव में बाहर निकले तो मौत के घाट उतार देंगे। हमारे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद है।

- उपासना देवी, पार्षद प्रत्याशी वार्ड-10

चुनाव को लेकर भारी संख्या में बूथों पर फोर्स तैनात रहेगी। इस मामले में जिस पक्ष ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में भी फोर्स तैनात कर दी गई है।

- जश्नदीप ¨सह रंधावा, एसपी रोहतक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.