Rohtak News: डीजे पर बाहरी युवकों को नाचने से रोकने पर बाराती की चाकू घोंपकर हत्या, कई अन्य भी घायल
Rohtak News हरियाणा के रोहतक में डीजे पर बाहरी युवकों को नाचने से रोकने पर बाराती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। रदात रात करीब दो बजे हुई। मृतक 34 वर्षीय ईशांत दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला था। वो बारात में रोहतक आया हुआ था।