Move to Jagran APP

तीन राज्यों की जीत पर रोहतक में जश्न के दौरान फिर दिखी कांग्रेसियों में गुटबाजी

जागरण संवाददाता, रोहतक : तीन राज्यों में कांग्रेस की शानदार जीत को लेकर कांग्रेस पार्टी

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 08:14 PM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 08:14 PM (IST)
तीन राज्यों की जीत पर रोहतक में जश्न के दौरान फिर दिखी कांग्रेसियों में गुटबाजी
तीन राज्यों की जीत पर रोहतक में जश्न के दौरान फिर दिखी कांग्रेसियों में गुटबाजी

जागरण संवाददाता, रोहतक : तीन राज्यों में कांग्रेस की शानदार जीत को लेकर कांग्रेस पार्टी में फिर से फूट दिखी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा गुट ने कांग्रेस भवन में अलग-अलग समय में जीत का जश्न मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पतन और कांग्रेस के उदय की बात कहते हुए कहा कि 2019 में देश की जनता मोदी सरकार को भी उखाड़ कर फेंक देगी। 2019 में कांग्रेस युक्त होगा देश : बतरा

loksabha election banner

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा के खासमखास पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के बाहर एकत्रित हुए और जीत की खुशी मनाई। मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। पूर्व विधायक बतरा ने कहा कि तीन राज्यों की जीत 2019 में कांग्रेस युक्त देश का संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कांग्रेस मुक्त देश करने के सपने को जनता ने चकनाचूर कर दिया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, मोनू हुड्डा, देवेंद्र भारत, गुलशन ईश पुनियानी, मोनू शर्मा, रोमी

ग्रेवाल, चरणजीत शर्मा,संजय सैनी, रघुवीर सैनी, जो¨गदर, संजय ¨सगला, गीता भारती, नर्मता सचदेवा, रिया रंगा, मामराज स्वामी, विकास गुप्ता, यशपाल पंवार मौजूद थे। भाजपा से जनता का मोहभंग हुआ : प्रो. कुलताज ¨सह

पांच राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बढ़त मिलने पर मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर गुट से प्रदेश महासचिव कुलताज ¨सह व प्रदेश प्रवक्ता आनंद हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। कांग्रेस भवन पर एकत्रित हुए और लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया। कुलताज ¨सह ने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है। भाजपा ने लोगों से झूठे वादे किए तथा वह किसी की उपेक्षा पर खरी नहीं उतरी। जिससे लोगों का भाजपा से मोहभंग हो गया तथा जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया। इस अवसर पर पंकज कपूर, संजय सैनी, परमजीत पम्मी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.