Move to Jagran APP

मोदी को सुनने 7500 वाहनों से आएंगे तीन लाख पन्ना प्रमुख

रोहतक भाजपा की विजय संकल्प रैली को लेकर देर रात तक तैयारियों की स

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Sep 2019 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 08 Sep 2019 08:00 AM (IST)
मोदी को सुनने 7500 वाहनों से आएंगे तीन लाख पन्ना प्रमुख
मोदी को सुनने 7500 वाहनों से आएंगे तीन लाख पन्ना प्रमुख

जागरण संवाददाता, रोहतक : भाजपा की विजय संकल्प रैली को लेकर देर रात तक तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में आएंगे। इसलिए एक-एक बिदु पर हरियाणा के भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन ने खुद समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी समितियों के पदाधिकारियों से बिदुवार ब्योरा मांगा गया। खास बात यह है कि करीब 7500 बसों या फिर दूसरे वाहनों से रैली स्थल तक करीब तीन लाख पन्ना प्रमुख पहुंचेंगे। रैली को पूरी तरह तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाया गया है। इसलिए पेयजल आपूर्ति के लिए करीब दस हजार मटके रखें होंगे। भोजन में भी प्लास्टिक की चम्मच, डोने व दूसरे सामान भी प्लास्टिक के नहीं होंगे। स्वच्छता और सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं। भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन ने इन बिदुओं पर की समीक्षा ::

loksabha election banner

1. दस हजार मटकों से पानी पीने के लिए कागज के होंगे गिलास, 20 टैंकर भी होंगे

ईको फ्रेंडली का संदेश देने के लिए रैली के दौरान कुल दस हजार पानी के मटके रखे होंगे। कपड़े से यह मटके ढंके जाएंगे। पानी पीने के लिए कागज वाले गिलास रहेंगे। वहीं, पंडालों से बाहर भीड़ के लिए पानी के कैंपरों के अलावा 5000-5000 हजार लीटर वाले 20 टैंकर रखे होंगे। 2. बनेगा मीडिया सेंटर, एलईडी व सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे

रैली के दौरान सीधा प्रसारण दिखाने के अलावा सोशल मीडिया व दूसरे मीडिया के लिए एक मीडिया सेंटर बनाया गया है। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। कम्प्यूटर व इंटरनेट की यहां सुविधाएं होंगी। रैली का यहां सीधा प्रसारण दिखाने के लिए भी इंतजाम रहेंगे। 15 बड़ी व दूसरी एलईडी लगेंगी। 64 सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। 3. हर ब्लॉक के चारो कोने पर रखे होंगे डस्टबिन

स्वच्छता के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में 2000 कुर्सियां होंगी। इसलिए प्रत्येक ब्लॉक के चारो कोने पर एक-एक डस्टबिन रखा जाएगा। ऐसे ही स्वच्छता कमेटी के प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे। 4. चार स्थानों पर छतरियों, गुब्बारों और कट आउट से होगी सजावट

शहर को सजाने के साथ ही चार प्रमुख स्थानों पर छतरियों, गुब्बारों, कटआउट से सजाया जाएगा। एंट्री प्वाइंट पर यह इंतजाम होंगे। झंडे, लड़ियां, बैनर होर्डिंग्स भी लगाएं जाएंगे। प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कट आउट भी लगाए जाएंगे। 40 प्रवेश द्वार सजाए जाएंगे। 5. भोजन में प्लास्टिक के दोने -चम्मच नहीं होंगी उपयोग

हरियाणा प्रभारी डा. अनिल ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी सूरत में भोजन के दौरान पॉलीथिन, प्लास्टिक के दोने, चम्मच आदि का उपयोग न हो। नाश्ते में चना-हलवा भी होगा। यहां डस्टबिन व स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। कचरा किसी भी सूरत में पंडाल में नहीं दिखे, ऐसे इंतजाम करने को कहा है। 6. एक वीवीआइपी व चार अन्य पार्किंग भी होंगी

एक वीवीआइपी पार्किंग होगी और तीन पार्किंग सामान्य होंगी। प्रत्येक पार्किंग में पांच-पांच हजार तक वाहन आ सकेंगे। वहीं, एक पार्किंग मीडिया कर्मियों के लिए भी अलग से बनाई जाएगी। प्रत्येक पार्किंग में 40-40 पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी। 7. 10-10 किमी दूर से तीन रूटों पर लगाए जाएंगे साइन बोर्ड

रैली स्थल से करीब 10-10 किमी दूर तक तीन रूटों जैसे सोनीपत, दिल्ली और पानीपत रूटों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। प्रशासन की तरफ से साइन बोर्ड लगाने के साथ ही भाजपा भी अपने स्तर से साइन बोर्ड लगाएगी। इसका मकसद है कि रैली स्थल तक आसानी से पहुंच हो। 8. हर ब्लॉक में कट आउट हाथों में लेकर बैठेंगे दस-दस वर्कर

कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में हाथों में कट आउट लेकर 10-10 कार्यकर्ता बैठेंगे। इन्हें पार्टी के चार-चार झंडे भी दिए जाएंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को हिदायत दी गई है कि पटका, टोपी पहनकर आएंगे, जबकि कटआउट साथ लाएंगे। वीवीआइपी गेट पर दो-दो पदाधिकारी स्वागत के लिए खड़े होंगे। 9. बाहरी नेताओं व पदाधिकारियों के ठहरने के लिए कराया इंतजाम

बाहर से आने वाले वीवीआइपी व दूसरे पदाधिकारियों के ठहरने के लिए 200 आवासों यानी होटल के कमरे, गेस्ट हाउस आदि में इंतजाम कराया है। वहीं, पन्ना प्रमुखों को लेकर आने वाले वाहनों के पास जारी होंगे। एक बस में औसतन 40 पन्ना प्रमुख लाने का लक्ष्य है, मंडल अध्यक्षों व वाहन प्रमुखों को इसका जिम्मा सौंपा है। 10. हरियाणवी संस्कृति की दिखेगी झलक, सांस्कृतिक मंच भी होगा तैयार

विधानसभा चुनाव का ही आगाज माना जा रहा है कि हरियाणवी संस्कृति यहां दिखेगी। एक मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक मंच भी तैयार होगा। इस मंच पर कलाकार होंगे। यह अपनी खास प्रस्तुति देंगे। पलवल के कलाकारों के अलावा राज्यभर के तमाम पदाधिकारी प्रस्तुति देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.