रोहतक के निर्भया कांड की जांच करेंगे आइजी नवदीप विर्क
राेहतक में सोनीपत की युवती से दरिंदगी और हत्या मामले की जांच आइजी नवदीप विर्क करेंगे। गृह सचिव रामनिवास ने गुरुग्राम में हुए दुष्कर्म की घटना की भी ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राज्य में दुष्कर्म की घटनाओं पर बेहद गंभीर हो गई है। सरकार ने रोहतक में हुई एक और निर्भया कांड की जांच का जिम्मा रोहतक रेंज के आइजी नवदीप विर्क को सौंपी थी। एक युवती का सोनीपत से अपहरण कर रोहतक में दरिंदगी के बाद हत्या कर दिए जाने की इस वारदात से राज्य में हंगामा मचा हुआ है। इसके साथ ही गुरुग्राम में पूर्वोत्तर की छात्रा से दुष्कर्म के केस की जांच रिपोर्ट प्रदेश के गृहसचिव रामनिवास ने पुलिस महानिदेशक बीएस संधू से मांग ली है।
विर्क पंचनामे के कागजों में युवती के शव को युवक का शव बताए जाने की भी जांच करेंगे। गृहसचिव रामनिवास ने कहा कि यदि जांच में यह सामने आता है कि सोनीपत पुलिस ने युवती के अभिभावक की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जेबीटी शिक्षकों ने शिक्षा सदन ने घेरा, घंटों कैद रहे अधिकारी व कर्मचारी
दुष्कर्म प्रकरणों में नप सकते हैं लापरवाह पुलिस कर्मचारी
गृह सचिव के अनुसार, गुरुग्राम में पूर्वोत्तर की छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पूछा गया है कि गुरुग्राम में कितने सीसीटीवी. कैमरे लगे हैं और कितने काम कर रहे हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट भेजी जाए। इसके अलावा दुष्कर्म की रात में कितने पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पर थे और क्या उनकी पेट्रोलिंग ठीक थी, इसकी जांच की जाए। यदि जांच में कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नार्थ ईस्ट क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस को खास आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: आपरेशन दुर्गा: गुरुग्राम में सबसे ज्यादा रोड छाप रोमियो, हिसार दूसरे स्थान पर
हिसार के आइजी और हांसी की एसपी को फतेहाबाद कांड की जांचगृहसचिव राम निवास ने फतेहाबाद में पीएनडीटी के मामले में पैसे ऐंठने के मामले की जांच हिसार रेंज के आइजी अमिताभ ढिल्लो व हांसी की एसपी प्रतीक्षा गोदारा को दी है। इस संबंध में एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। डीजीपी को भेजी गई फुटेज में कई पुलिस अधिकारी छोडऩे के नाम पर रिश्वत लेते हुए दिखाए गए हैैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।