Move to Jagran APP

रंगारंग कार्यक्रमों से दिया हरियाणा को ड्रग मुक्त बनाने का संदेश

जागरण संवाददाता रोहतक पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में सोमवार की रात रं

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 10:02 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 10:02 PM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों से दिया हरियाणा को ड्रग मुक्त बनाने का संदेश
रंगारंग कार्यक्रमों से दिया हरियाणा को ड्रग मुक्त बनाने का संदेश

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में सोमवार की रात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणवी सिगर और रैपर एमडी-केडी, बिग बॉस के विजेता आशुतोष कौशिक समेत अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों पर युवाओं ने जमकर मस्ती की। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए दूध-दही का खाना-म्हारा ड्रग मुक्त हरियाणा का नारा दिया।

loksabha election banner

वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सोमवार की रात पीजीआइएमएस में म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट अवार्ड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के महंत बालकनाथ, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वैद्य अमीर सिंह मैमोरियल फाउंडेशन की संचालक मूर्ति देवी और यादवेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में फिल्म, खेल, लोक कला जगत की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। कलाकारों की प्रस्तुतियों पर मौके पर मौजूद युवाओं ने जमकर मस्ती की। इस दौरान एमडी-केडी मंच पर अपने ठेठ हरियाणवीं पहनावे धोती-कुर्ता और खंडवे को पहनकर युवाओं के बीच संस्कृति को बचाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने म्हारा ड्रग फ्री हरियाणा-यो दूध दही का खाना, यारो रै जरा बचकै रहैये इस जहर भरे नशे तै वहीं, हरियाणा जैसे प्रदेश में बहे दूध-दही की धार के माध्यम से युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहें। हमारा प्रदेश दूध व दही के लिए जाना जाता है, इस पर नशे का कलंक न लगने दें, अन्यथा पंजाब की तरह हरियाणा पर भी फिल्म बनेगी और प्रदेश देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बदनाम होगा।

भारतीय रेसलर द ग्रेट खली और अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा आज का यह अवार्ड शो हरियाणा फिल्म उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

वैद्य अमीर सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव देवेंद्र चिड़ाना ने कहा कि नशे के खिलाफ उत्तर भारत के सात राज्यों की मुहिम की मेजबानी कर चुके हरियाणा को नशे के खिलाफ जंग में सामाजिक संगठनों का साथ मिलने लगा है। नई पीढ़ी को नशे की लत से बचाने तथा नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से काम कर रहे फाउंडेशन ने इस मुहिम में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में फाउंडेशन द्वारा हरियाणा का आज तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है और निश्चित रूप से इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के आयोजन में डेविल्स ग्रुप के निदेशक अरविद की प्रमुख भूमिका रही।

अमित भड़ाना की देहाती कॉमेडी पर जमकर लगे ठहाके

यूट्यूबर अमित भड़ाना की देहाती कॉमेडी पर युवाओं ने जमकर ठहाके लगाए। अमित भड़ाना ने युवाओं से अपनी सफलता के बारे में बताया कि वह आज तक नशे से दूर हैं, जिसके चलते उन्हें इतनी बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी संस्कृति को किसी भी हाल में न छोड़ें। संस्कृति से हमारी पहचान होती है, जिसके चलते किसी भी हाल में संस्कृति से अलग होने पर हम अपने देश से अलग हो जाते हैं। सर्वश्रेष्ठ गायक बने विजय मलिक

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठं गायक का अवार्ड विजय मलिक को दिया गया। केडी एमडी की जोड़ी को हरियाणा के मोस्टवांटेड कलाकार के अवार्ड से नवाजा गया। प्रसिद्ध बॉलीवुड शायर फाजिलपुरिया को हरियाणा की शान का अवार्ड दिया गया। देशी-देशी ना बोल्या कर गाने को साल के सुपरहिट गाने का अवार्ड दिया गया। देवेंद्र अहलावत को नवोदित कलाकार अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में हर्ष बेनीवाल, एसबी हरियाणवीं, फाजिलपुरिया, केडी व एमडी आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। सभी कलाकारों ने दी निशुल्क प्रस्तुतियां

पीजीआइ में आयोजित कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों में प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी निशुल्क प्रस्तुतियां दी। सभी कलाकारों ने कहा कि प्रदेश के हित और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम के दौरान नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम

विभिन्न कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति और हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ होने के बाद भी पीजीआइ प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में युवा जोश में उत्पात मचाते दिखे। स्टेज पर चढ़ने को लेकर भी धक्का-मुक्की रही। बड़ी संख्या में युवतियों के कार्यक्रम में शामिल रहने और पुलिस और सुरक्षा के अभाव में युवतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.