Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को किया नमन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लद्दाख की गलवन घाटी में चीन के साथ हुई हिसक झड़प में बलिदान देने वाले सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 08:18 AM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 08:18 AM (IST)
कांग्रेसियों ने गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को किया नमन
कांग्रेसियों ने गलवन घाटी में शहीद सैनिकों को किया नमन

जागरण संवाददाता, रोहतक : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लद्दाख की गलवन घाटी में चीन के साथ हुई हिसक झड़प में बलिदान देने वाले सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। विधायक भारत भूषण की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में कार्यक्रम हुआ। इसमें कलानौर से विधायक शकुंतला खटक भी मौजूद रहीं। उधर, एमडीयू के गेट नंबर-एक के समीप राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक में पूर्व राज्यसभा सदस्य शादीलाल बतरा की अध्यक्षता में शहीदों को नमन किया। कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश भर में शहीदों को सलाम दिवस के रूप में कार्यक्रम किए गए हैं।

loksabha election banner

विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि सीमा पर बलिदान देने वाला हर जवान अपने नाम को सुनहरे अक्षरों में अंकित करवा जाता है। गलवन घाटी में हमारे जवानों ने यह दर्शा दिया कि वह अपनी जान देकर भी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, पूर्व डिप्टी मेयर अशोक भाटी, रघुवीर सैनी, देवेन्द्र भारत, हेमंत बख्शी, शौरी मार्केट प्रधान गुलशन ईशपुनियानी, नंद कपूर, अमर अरोड़ा, रोशन उप्पल, सुरेंद्र बतरा, राकेश गर्ग, अनीता भाटिया, संगीता सहरावत, सुनीता देवी, भावना हुड्डा, अंकिता हुड्डा, सिद्धांत भाटिया आदि मौजूद रहे।

शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : शादीलाल

फोटो संख्या - 21ए

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर कांग्रेसजनों ने लद्दाख की गलवन घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले 20 जांबाज सैनिकों को सलाम किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व राज्यसभा सदस्य शादीलाल बतरा ने कहा कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस अवसर पर चंद्रसेन दहिया, सुशील गुप्ता उर्फ पोपट, हरभजन खेड़ा, जेके मल्होत्रा, जगजीत सांगवान, मडूटा के अध्यक्ष विकास सिवाच, एमडीयू-गैर शैक्षणिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलवंत मालिक, भगत सिंह ब्रिगेड के अध्यक्ष सुलभ गुगनानी, डा. रणबीर गुलिया, प्रीतम भयाना, अजय सिघानिया, कुलदीप केडी, अशोक गुलिया, डा. करमवीर गुलिया, डा. विकास राज हुड्डा, डा. जितेंदर समेत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अनेकों प्रोफेसर ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.