Move to Jagran APP

भुज के पाइपों से होगी 134 कालोनियों में पानी की आपूर्ति

अरुण शर्मा, रोहतक अमृत योजना के तहत शहर में 105 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाने का क

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 08:12 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 08:12 AM (IST)
भुज के पाइपों से होगी 134 कालोनियों में पानी की आपूर्ति
भुज के पाइपों से होगी 134 कालोनियों में पानी की आपूर्ति

अरुण शर्मा, रोहतक

loksabha election banner

अमृत योजना के तहत शहर में 105 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने शहर में एक नए जलघर और दो बू¨स्टग स्टेशनों के डिजाइन मंजूर किए हैं। पानी की लाइन के लिए गुजरात के भुज से डक्टाइल आयरन(डीआइ) पाइपों की आपूर्ति होगी। यही पाइप शहरी क्षेत्र की वैध कालोनियों में 240 किमी लंबाई में बिछाए जाएंगे। 25 जनवरी को नगर निगम के अधिकारी पाइपों का निरीक्षण करने भुज जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो 30 जनवरी से पाइपों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके अगले 15 दिनों के अंदर पेयजल आपूर्ति की लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो सकता है। पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य 18 माह में पूरे करने हैं।

उल्लेखनीय है कि इस काम के लिए निकाय चुनाव से पहले इसके टेंडर हुए थे। योजना पर काम शुरू के लिए डिजाइन भेजे गए थे। अब कन्हेंली में जलघर के विस्तार के डिजाइन मंजूर किए हैं। इसके तहत कन्हेंली में नए फिल्टर के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगेंगे। वहीं बोहर और राजीव नगर में नए सिरे से बनने वाले बू¨स्टग स्टेशनों के डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है। पहले फेज में 75 किमी के लिए पाइपों की होगी आपूर्ति

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत वर्ष 2013 में वैध हो चुकी 34 कालोनियों और 2018 में वैध हुई 99 कालोनियों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त होगी। नई लाइन बिछाने के साथ ही जलघरों की क्षमता बढ़ाने और बू¨स्टग स्टेशनों का भी निर्माण होना है। इन सभी कालोनियों में कुल 240 किमी लंबी नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पहले फेज के लिए 75 किमी लंबाई तक के पाइप आएंगे। अगले चरणों में काम होने के साथ-साथ पाइपों की आपूर्ति शुरू होगी। तृतीय जलघर पर निर्मित होगा 22 एमएलडी का नया प्लांट

जेएलएन नहर के निकट सोनीपत रोड पर 18.16 एमएलडी क्षमता का तृतीय जलघर संचालित है। इसी परिसर में एक अन्य 22 एमएलडी(मीलियन लीटर्स पर डे) की क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित होगा। शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की क्षमता दोगुनी तक होगी। सभी 276 कॉलोनियों के प्रत्येक घर तक प्रेशर के साथ पानी की आपूर्ति के लिए सभी जलघरों की पुरानी पं¨पग मोटरों को भी बदला जाएगा। अफसरों का दावा है कि शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की क्षमता दोगुनी होगी। कन्हेंली जलघर पर पहले शुरू होगा काम

कन्हेंली जलघर की अभी तक 7620 किलो लीटर की क्षमता है। योजना के तहत कन्हेंली जलघर की क्षमता दोगुनी की जाएगी। अगले दो सप्ताह के अंदर ही काम शुरू हो जाएगा। कन्हेंली स्थित जलघर में एक फिल्टर, एक टैंक और 7620 किलो लीटर की क्षमता के नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। बोहर और राजीव नगर बू¨स्टग स्टेशन के डिजाइन मंजूर

बोहर और राजीव नगर में बू¨स्टग स्टेशनों के डिजाइन मंजूर हो चुके हैं। इनके अलावा शहर में छह छोटे जलघरों का भी निर्माण होना है। पहरावर व बलियाना में ढाई-ढाई एमएलडी क्षमता के जलघर बनेंगे। .90-.90 एमएलडी क्षमता के दो जलघर सुनारिया कलां और सुनारिया खुर्द में तैयार होंगे। अभी 35 से 25 लीटर तक कम मिल रहा पानी

जनस्वास्थ्य विभाग के स्टैंडर्ड मानकों के हिसाब से प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर तक पानी मिलना चाहिए। सूत्र कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में हालात बेहतर नहीं हैं। अभी 90 से 110 लीटर तक प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को पानी मिल रहा है। नगर निगम प्रशासन को अमृत योजना का काम समय पर पूरा कराना होगा। शहरी क्षेत्र में यह हैं चार मुख्य जलघर :

जलघर : क्षमता

प्रथम जलघर, मानसरोवर पार्क के सामने : 27.24

द्वितीय जलघर, झज्जर रोड : 47.24

तृतीय जलघर, सोनीपत रोड : 18.16

देव कॉलोनी जलघर : 3.50

सभी चारो जलघरों से से कुल क्षमता : 96.14 एमएलडी

-- 2031 की आबादी को ध्यान में रखकर योजना पर काम :

साल : आबादी

2013 : 4,84,382

2017 : 5,12,469

2021 : 5,41,522

2031 : 6,14,153

-- अभी शहरी क्षेत्र में इतने पानी की डिमांड ::

साल : डिमांड

2017 : 694.26 एमएलडी

2021 : 731.05 एमएलडी

2031 : 829.10 एमएलडी वर्जन

कन्हेंली जलघर, राजीव नगर और बोहर बू¨स्टग स्टेशन के डिजाइन चंडीगढ़ मुख्यालय ने मंजूर किए हैं। यहां अगले दो-तीन सप्ताह के अंदर काम शुरू कराएंगे। शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की चार, छह और आठ से लेकर 24 इंच तक की नई लाइन बिछाने का कार्य होना है। इसके लिए गुजरात के भुज से पाइप आएंगे। अफसरों के निरीक्षण के बाद पाइपों की आपूर्ति शुरू कर देंगे। वहीं, सोनीपत रोड स्थित तृतीय जलघर के डिजाइन 30 जनवरी तक मंजूर होने की उम्मीद है।

कपिल करोड़ा, ठेकेदार, अमृत योजना पेयजल आपूर्ति।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.