Move to Jagran APP

2.55 लाख डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने नहीं बदलवाए पुराने मीटर

पुनीत शर्मा, रोहतक जोन के चार जिलों में बिजली निगम के 2.55 लाख डिफाल्टर उभोक्ताओं ने अभ

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 08:27 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 08:27 AM (IST)
2.55 लाख डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने नहीं बदलवाए पुराने मीटर
2.55 लाख डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने नहीं बदलवाए पुराने मीटर

पुनीत शर्मा, रोहतक

loksabha election banner

जोन के चार जिलों में बिजली निगम के 2.55 लाख डिफाल्टर उभोक्ताओं ने अभी तक अपने पुराने मीटर नहीं बदलवाए हैं। ऐसे में इन उपभोक्ताओं द्वारा पुराने मीटर के हिसाब से ही बिल जमा किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इन मीटरों में आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है। विभाग को प्रतिमाह करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है। फिलहाल जोन के इन उपभोक्ताओं के मीटर बदलने के लिए अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। अगले माह में विशेष अभियान के तहत इन उपभोक्ताओं के मीटर बदलवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बिजली उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए निगम द्वारा बिल सेटलमेंट योजना चलाई जा रही है। 31 जनवरी को योजना बंद कर दी जाएगी। बिल सेटलमेंट स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को पुराने मीटर बदलवाने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे थे। 31 दिसंबर तक जोन के 2 लाख 55 हजार 28 उपभोक्ताओं ने अपने मीटर बदलवाने के लिए आवेदन नहीं किया। अब बिजली निगम की ओर से जल्द ही इन उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों को बदलकर नए डिजिटल मीटर लगाए जाएंगे। सबसे खराब स्थिति पानीपत जिले में हैं, जहां मात्र दो फीसद डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने मीटर बदलवाने के लिए आवेदन किया है। पानीपत में 82 हजार डिफाल्टर उपभोक्ताओं के घरों में पुराने मीटर लगे हैं। जिला कुल डिफाल्टर मीटर बदलवाने वाले उपभोक्ता

रोहतक 58436 1576

सोनीपत 84117 7749

पानीपत 82261 1230

झज्जर 57422 3049 कुल 255028 13604 पुराने मीटर में सेट कर देते हैं री¨डग

बिजली के पुराने काले रंग के मीटरों में छेड़छाड़ और रिवर्स करना बहुत आसान होता है। सूत्रों ने दावा किया है कि जब विभाग कर्मचारी बिल बनाने के लिए पहुंचते हैं उससे पहले ही उपभोक्ता मीटर को रिवर्स कर मनमाफिक री¨डग दर्ज कर देते हैं। इससे विभाग को प्रतिमाह करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। मीटर न बदलवाने वाले उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई

पुराने मीटर बदलवाकर नए मीटर लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत उपभोक्ताओं के नए मीटरों को खंभों पर लगाया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता अपना पुराना मीटर नहीं बदलवाता तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं समयावधि के बाद निगम की टीम घरों में पहुंचकर लोड की जांच कर उपभोक्ताओं पर जुर्माना भी लगाएगी। वर्जन --

बिल सेटलमेंट स्कीम के साथ ही उपभोक्ताओं से पुराने मीटर बदलवाने की अपील की जा रही है। इसके बाद अभियान चलाकर पुराने मीटरों को बदला जाएगा। मीटर न बदलवाने वाले उपभोक्ताओं पर समयावधि के बाद कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता समय से अपने पुराने मीटर को बदलवाकर नया मीटर लगवा लें।

वीएस मान, चीफ इंजीनियर, बिजली निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.