Move to Jagran APP

यहां साक्षात्कार देने क्यों आए हो? सर, घरवालों ने शादी कर दी पत्नी रोज पूछती है नौकरी कब लगेगी? - जिला न्यायालय में प्रोसस सर्वर पोस्ट के लिए साक्षात्कार में दिए अजीबो-गरीब जवाब - प्रोसेस सर्वर की दो और चपरासी के लिए पांच पदों के लिए 7268 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

विनीत तोमर रोहतक सवाल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री में कौन बड़ा है। जवाब ..सर प्रधानमंत्री ब

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 06:20 AM (IST)Updated: Fri, 26 Feb 2021 06:20 AM (IST)
यहां साक्षात्कार देने क्यों आए हो? सर, घरवालों ने शादी कर दी पत्नी रोज पूछती है नौकरी कब लगेगी? - जिला न्यायालय में प्रोसस सर्वर पोस्ट के लिए साक्षात्कार में दिए अजीबो-गरीब जवाब 
- प्रोसेस सर्वर की दो और चपरासी के लिए पांच पदों के लिए 7268 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
यहां साक्षात्कार देने क्यों आए हो? सर, घरवालों ने शादी कर दी पत्नी रोज पूछती है नौकरी कब लगेगी? - जिला न्यायालय में प्रोसस सर्वर पोस्ट के लिए साक्षात्कार में दिए अजीबो-गरीब जवाब - प्रोसेस सर्वर की दो और चपरासी के लिए पांच पदों के लिए 7268 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

विनीत तोमर, रोहतक : सवाल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री में कौन बड़ा है। जवाब ..सर प्रधानमंत्री बड़ा है और मुख्यमंत्री छोटा है। सवाल, प्रधानमंत्री बड़ा क्यों है। जवाब ..सर मुख्यमंत्री को एमएलए चुनते हैं और प्रधानमंत्री को सीधे जनता चुनती है। इसलिए प्रधानमंत्री बड़ा है। फिर दूसरे अभ्यर्थी से सवाल किया गया। अच्छा बताओ आगरा में क्या प्रसिद्ध है। ..सर आगरा में मेंटल हास्पिटल प्रसिद्ध है। यह अजीबो-गरीब सवाल सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यह सवाल-जवाब का सिलसिला वीरवार को जिला न्यायालय में प्रोसस सर्वर की पोस्ट के लिए साक्षात्कार देने के दौरान देखने को मिला। साक्षात्कार ले रहे बोर्ड के सदस्य भी हैरान रह गए।

loksabha election banner

दरअसल, जिला न्यायालय में प्रोसस सर्वर की दो पोस्ट और चपरासी पद के लिए पांच पोस्ट पर आवेदन मांगे गए थे। सात पोस्ट के लिए कुल मिलाकर 7268 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें प्रोसस सर्वर के लिए 3498 और चपरासी के लिए 3770 आवेदन आए हैं। वीरवार को प्रोसस सर्वर पोस्ट के साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके लिए पांच अलग-अलग कोर्ट में पांच बोर्ड बनाए गए थे। जिसमें एक-एक न्यायाधीश और चार-चार अन्य सदस्य शामिल थे। साक्षात्कार प्रक्रिया दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई, जो शाम चार बजे तक चली। पहले दिन पांचों बोर्ड में करीब 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें करीब 410 अभ्यर्थी ही पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था। शुक्रवार को भी करीब 490 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलया गया है। चपरासी के लिए एलएलबी और एमएससी वाले भी दावेदार

प्रोसस सर्वर पद के लिए 12वीं और चपरासी पद के लिए 10वीं कक्षा की योग्यता निर्धारित की गई है, लेकिन आवेदन करने वालों में एमए, बीएड, बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी वाले अभ्यर्थी भी शामिल है। इसमें करीब 50 से अधिक ऐसे अभ्यर्थी है जिन्होंने एमएससी और एमएड तक की योग्यता रखते हैं।

अभ्यर्थी ने दिया यह जवाब

बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि यहां पर साक्षात्कार देने क्यों आए हो। अभ्यर्थी ने बड़े ही विनम्रता से जवाब दिया, सर घरवालों ने शादी कर दी और मेरे पास नौकरी है नहीं। घर में जाते ही पत्नी रोज पूछती है नौकरी कब लगेगी। आखिर क्या जवाब दूं। इसी तरह एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा गया आगरा से कौन सी नदी निकल रही है। अभ्यर्थी ने इसका तड़ाक से जवाब दिया सर गंगा नदी निकल रही है। कंफर्म हो, जी सर बिल्कुल। इसके अलावा भी अभ्यर्थियों ने अजीबो-गरीब जवाब दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.