Move to Jagran APP

हरियाणा के लोग क्रांतिकारी, आपस में भी मजबूती से लड़ते हैं : टिकैत

संवाद सहयोगी सांपला दीनबंधु चौधरी छोटूराम संग्रहालय में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मंगलवार क

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 07:13 AM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 07:13 AM (IST)
हरियाणा के लोग क्रांतिकारी, आपस में भी मजबूती से लड़ते हैं : टिकैत
हरियाणा के लोग क्रांतिकारी, आपस में भी मजबूती से लड़ते हैं : टिकैत

संवाद सहयोगी, सांपला : दीनबंधु चौधरी छोटूराम संग्रहालय में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मंगलवार को आयोजित छोटूराम जंयती समारोह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हरियाणा के लोगों को क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग आपस में भी पूरी मजबूती के साथ लड़ते हैं। उन्होंने आपस में नहीं लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आंदोलन टूट जाएगा। बाद में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हनुमान भी आंदोलनकारी थे। श्रीलंका में वे भगवान श्रीराम के लिए गए थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शहीद भगत सिंह ने भी देश की आजादी को लेकर आंदोलन किए। उन्होंने कहा कि जो दूसरों के हितों के लिए संघर्ष करते हैं वहीं आंदोलनकारी होते हैं, प्रधानमंत्री चाहे, उनको आंदोलनजीवी कहें। खापों की आज होगी रोहतक में पंचायत : सांगवान चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक एवं सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। लेकिन उसकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। किसान आंदोलन को लेकर खापों ने मोर्चां संभाल लिया है। आगामी रणनीति बनाने के लिए बुधवार को रोहतक के जाट भवन में खापों के पंचायत बुलाई है, जहां आगामी रणनीति बनाई जाएगी। अपने-पराए की पहचान करनी होगी : कुंडू महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान करनी पड़ेगी। किसान आंदेालन को किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। यह किसान, गरीब, कमेरे वर्ग की लड़ाई है, जिसमें सभी ने एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। जलियांवाला बाग की मिट्टी लेकर पहुंचे किसान संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित छोटूराम जंयती समारोह में कुछ किसान पंजाब के जलियांवाला बाग से कुछ किसान मिट्टी लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार के जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया। पानीपत से एक किसान अपने नन्हें भतीजे के साथ रोहतक से हल लेकर पैदल कार्यक्रम में पहुंचा। पंजाब-हरियाणा के गायकों ने दिया समर्थन पंजाब के गायब कंवर ग्रेवाल, सोनिया मान, देव कुमार देवा और अजय हुड्डा ने भी समारेाह में पहुंच कर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कंवर ग्रेवाल ने अपनी प्रस्तुति देकर वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया और सरकार पर गीतों के माध्यम से निशाना साधा। लोगों ने किया संग्रहालय का अवलोकन दीनबंधु चौधरी छोटूराम संग्रहालय में उनसे जुड़ी वस्तुओं को देखने के लिए भी लोगों का तांता लगा रहा। संग्रहालय में चौधरी छोटूराम हुक्का, अचकन, मुढ़े व अन्य सामान था, जिसे पाकिस्तान के लाहौर से लाया गया था। वहीं, छोटूराम की 65 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ सेल्फी भी ली। ये रहे मौजूद इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेशाध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डिपी पहलवान, अहलावत खाप के प्रधान जयसिंह अहलावत, राठी खाप के प्रधान सोमबीर राठी, कादियान खाप से बिल्लू पहलवान, युद्धवीर धनखड़, किसान नेता प्रीत सिंह, जनवादी महिला समिति से डा. जगमति सांगवान, जाट संस्थाओं के पूर्व प्रधान राज सिंह नांदल, रणबीर उर्फ पप्पू, सतीश राणा व अन्य लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.