Move to Jagran APP

1100 होंगी पोलिग पार्टियां, 20 फीसद अतिरिक्त रखे जाएंगे कर्मचारी

जागरण संवाददाता रोहतक लोकसभा चुनाव-2019 का बिगुल बज गया है। चुनावी तैयारियों को लेकर प

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 06:04 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2019 06:04 PM (IST)
1100 होंगी पोलिग पार्टियां, 20 फीसद अतिरिक्त रखे जाएंगे कर्मचारी
1100 होंगी पोलिग पार्टियां, 20 फीसद अतिरिक्त रखे जाएंगे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, रोहतक : लोकसभा चुनाव-2019 का बिगुल बज गया है। चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है। फिलहाल प्रशासन की निष्पक्षता से चुनाव कराने की तैयारी है। चुनाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में इस दफा कुल 1100 पोलिग पार्टियां होंगी।

loksabha election banner

15 के बजाय इस बार 20 फीसद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

एनआइसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मुनीश बाबू गुप्ता ने बताया है कि इस कुल 5500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसमें 4500 कर्मचारी काम करेंगे, जबकि 20 फीसद अतिरिक्त रखे जाएंगे। पोलिग पार्टियां 1100 रहेंगी, इसमें 900 पार्टियां कार्य करेंगी। इनका यह भी कहना है कि दिव्यांग, गंभीर बीमारियों से त्रस्त और महिलाओं को ड्यूटी से राहत दी जाएगी। इनका कहना है कि जिन कर्मचारियों का ब्योरा आ चुका है, उनमें देखा जा रहा है कि उनमें महिलाएं, गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुके कर्मचारी तो नहीं हैं। दिव्यांगों को भी ड्यूटी से नाम हटाए जाएंगे। एसएमएस से मॉनीटर होगा पूरा चुनाव

चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगने वाले कर्मचारियों के ब्योरे से लेकर दूसरी सभी जानकारियां एनआइसी अपडेट रखेगी। प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने एनआइसी को एसएमएस मॉनीटरिग की जिम्मेदारी सौंपी है। एनआइसी ही हर अपडेट पर नजर रखेगी। प्रशासन ने एनआइसी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अभी तय यहां रहते थे मतगणना केंद्र

2014 में महम विधानसभा का मतगणना केंद्र महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज हॉल, दिल्ली रोड पर बना था। गढ़ी सांपला का मतगणना केंद्र सीआर पॉलिटेक्निक एजुकेशनल कैंपस, रोहतक का जाट हीरोज मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल और कलानौर विधानसभा का मतगणना केंद्र सीआर कॉलेज आफ एजुकेशन जाट कॉलेज कैंपस में रहता था। वहीं, बहादुरगढ़, बेरी के मतगणना केंद्र भी रोहतक में ही रहते थे। जबकि बादली, झज्जर और मतगणना केंद्र झज्जर में ही रहते थे। स्ट्रांग रूम के गेट, दीवार, फर्श, खिड़कियों तक की हो चुकी है जांच

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मतगणना केंद्रों पर ही स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। यही कारण है कि स्ट्रांग रूम के गेट, खिड़की, अग्निशमन यंत्र तक लगाने के इंतजामों को देखा गया। मजबूत दरवाजों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने और पक्का फर्श, दीवारों की मजबूती तक देखी गई। शौचालय, पेयजल आपूर्ति, मतगणना के दौरान कार्यालय तैयार करने के लिए पर्याप्त जगह है कि नहीं यह भी देखा गया। सभी विधानसभाओं के लिए तैनात आरआरओ की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। पोलिग पार्टियों से लेकर दूसरा ब्योरा तैयार हो चुका है। जो अधिकारी-कर्मचारी रोहतक से जा चुके हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं, उनकी लिस्ट जल्द फाइनल कर देंगे।

मुनीश बाबू गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, एनआइसी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.