जासं, रेवाड़ी: पुलिस को दी शिकायत में बारा हजारी निवासी साहिल ने कहा कि वह वर्तमान में गांव गंगायचा अहीर में रहते हैं। 14 जनवरी की रात को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल घर के आंगन में खड़ी की थी। अगले दिन सुबह आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल गायब थी। दूसरी ओर जिला झज्जर के गांव चिमनी निवासी नीरज ने कहा कि वह वर्तमान में सेक्टर-छह में रहते हैं। 13 जनवरी की रात को मोटरसाइकिल घर के सामने खड़ी की थी। अगले दिन सुबह वह उठे तो मोटरसाइकिल चोरी का पता लगा। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जोगिग के लिए गया छात्र लापता
जासं, रेवाड़ी: पुलिस को दी शिकायत में शिव नगर पार्ट-टू निवासी श्रवण कुमार ने कहा कि उनका भतीजा सचिन शहर के राजकीय कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 15 जनवरी को सुबह करीब पांच बजे सचिन घर से जोगिग के लिए गया था और वापस नहीं लौटा। स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की है।
a