Move to Jagran APP

दूरबीन से बाजार पर रखी जा रही नजर

दीपावली के मद्देनजर बाजार में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 06:12 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 06:12 PM (IST)
दूरबीन से बाजार पर रखी जा रही नजर
दूरबीन से बाजार पर रखी जा रही नजर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : दीपावली के मद्देनजर बाजार में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बाजार पर नजर रखने के लिए मचान बनाई गई है। यहां बैठकर पुलिस कर्मी दूरबीन के जरिए पुलिस के जवान बाजार पर नजर रखेंगे। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने अपने कार्यालय में सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी जा सकती है।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि शहर में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। 5 नवंबर से 7 नवंबर तक पुलिसकर्मी बाजारों में पैदल गश्त करेंगे। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, चेन स्ने¨चग, सामान चोरी तथा जेब काटने की घटनाओं को रोकने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी लगाए गए है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाएगी। बाजार में आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी, जिसके लिए शहर में नाके भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाजारों मे हथियारों व दूरबीन सहित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो भी भीड़ में गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एसपी ने कहा कि इस पर्व पर सभी लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पूर्णत: पालना करें। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन अनुसार उपायुक्त रेवाड़ी ने धारा-144 के आदेश जारी किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पटाखे रखने वालों तथा पटाखे बेचने वालों पर भी निगरानी रहेगी। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम में दें सूचना:

एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे मे कोई भी जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत बाजार में तैनात जवानों या पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01274-225156 या 100 पर दें ताकि किसी अप्रिय घटना पर समय रहते हुए काबू पाया जा सके। एसपी ने कहा कि सभी दुकानदार आगजनी को लेकर भी सतर्क रहें तथा अपने प्रतिष्ठानों पर मिट्टी व पानी का प्रबंध जरूर रखें, जिससे की आगजनी की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके।

-------

इनसेट:

बिजली निगम ने जारी किए नंबर

जासं, रेवाड़ी: दीवाली पर्व पर बिजली संबंधित समस्या के लिए बिजली निगम की ओर से सभी जगहों पर तैनात रहने वाले बिजली कर्मियों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर बिजली लाइन में आने वाले फाल्ट की शिकायत की जा सकेगी। कनिष्ठ अभियंता जय¨सह (9812591912) को एरिया इंचार्ज बनाया गया है।

जेई जय¨सह ने बताया कि बिजली निगम की ओर से जारी ड्यूटी शेड्यूल के अनुसार झज्जर चौक रेवाड़ी: दुर्गा कालोनी, सुभाष नंगर, गौतम नगर, झज्जर रोड, नई आबादी, काठ मंडी व रेलवे रोड पर 9466084021 व 9416133104, घंटेश्वर मंदिर: गोकल बाजार, जैनपुरी, बजाजा बाजार व जीवली बाजार पर 9812376323 व 9671416915, एवरेस्ट प्लाजा: बाससिताबराय, बारा हजारी, स्वामीवाड़ा, बल्लूवाड़ा, रामबास, गुजरवाड़ा व बड़ा तालाब पर 7988714323 व 9518037978, ब्रास मार्केट: सेक्टर-1, बावल रोड, बस स्टैंड, पुलिस कालोनी व हाउ¨सग बोर्ड कालोनी पर 9355611021 व 9416530283 तथा डबल फाटक: रेलवे चौक से डबल फाटक, सराय बलभद्र, पुरानी सब्जी मंडी, कुंज गली, कटला बाजार व तैलीवाड़ा क्षेत्र की 9416581821 व 9992111809 पर शिकायत दी जा सकेगी। सात नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक 8295776920 व 8053673885, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 9992111809 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आपातकाल की स्थिति में 8059888257, 8059888753 व 9671824192 पर कॉल की जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.