Move to Jagran APP

रामभक्तों की खुशी निराली, भादो में ही आई दिवाली

श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन. रघुपति राघव राजा राम जिस समय अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन हो रहा था उस समय हर ओर जय श्री राम के उद्घोष गूंज रहे थे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 06:31 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 06:31 PM (IST)
रामभक्तों की खुशी निराली, भादो में ही आई दिवाली
रामभक्तों की खुशी निराली, भादो में ही आई दिवाली

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन., रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम., जन्म लियो मेरे रघुराई, अवध पुरी में बहार आई., मेरे मन में राम, मेरे तन में राम., अयोध्या आए हैं श्री राम, सज रहे आज घर घर द्वार., न जाने कितने ही भजन और स्तुति से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का वंदन किया गया। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन दिवस के अवसर पर संपूर्ण नगरी राममय नजर आई। सुबह से ही धार्मिक स्थानों व लोगों के घरों में सत्संग शुरू हो गया था। भजनों के माध्यम से प्रभु को रिझाया जा रहा था। कहीं, हवन यज्ञ में आहूति डाली जा रही थी तो कहीं ध्वज यात्रा निकाली जा रही थी। शाम ढलते ही मानों जैसे दिवाली आ गई हो। हर घर की अटारी पर दीपक जगमगा रहे थे। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। श्रीराम भूमि पूजन दिवस के इस मौके पर जिलावासियों के हर्ष का ठिकाना नहीं था।

loksabha election banner

---

रामभक्तों ने किया हवन श्रीराम मंदिर भूमि पूजन दिवस के अवसर पर विभिन्न हिदू संगठनों व रामभक्तों की ओर से सुबह के समय नेहरू पार्क में सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात शहरभर के बाजारों में भगवा यात्रा भी निकाली गई। यज्ञ में पुरोहित के रूप में गौ सेवक हेडमास्टर जय सिंह उपस्थित रहे। भगवा यात्रा महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर बावल चौक, अग्रेसन चौक से घंटरेश्वर मंदिर होते हुए रेलवे रोड से नाईवाली चौक व ब्रास मार्केट होते हुए वापस महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। प्रदीप डागर ने कहा कि हमार सौभाग्य है जो भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को हम लोग देख पा रहे हैं। 500 वर्षों की तपस्या अब पूरी हुई है। युद्धवीर सिंह, प्रशांत गुप्ता व अन्य वक्ताओं ने कहा कि करोड़ों देशवासियों का सपना पूर्ण हुआ है। इस अवसर पर रामनिवास आर्य, आचार्य रामतीर्थ, यशपाल यादव, मोहित आजाद, बिमला, गजेंद्र, हवा सिंह डागर, अनिल, अन्नू डागर, आशु, अजय, सुनील यादव, निहाल सिंह, गजेंद्र यादव, विवेक, भरती, विक्की आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

---

हवन में डाली 11 हजार आहूतियां भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला के सेक्टर एक स्थित कार्यालय पर अयोध्या में हुए राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर धर्माचार्य दलीप शास्त्री की अगुवाई में हवन में 11 हजार आहूतियां डाली गई। सतीश खोला ने कहा कि 500 वर्षों की तपस्या आज जाकर पूर्ण हुई है। सर्वोच्च न्यायालय ने राममंदिर निर्माण का फैसला सुनाया था तथा उसको केंद्र की भाजपा सरकार ने लागू करके देशवासियों को अनूठा तोहफा दिया है। आज का दिन गर्व करने का दिन है। हवन में रघुनन्दन प्रधान, पंकज राव, प्रिया यादव, सुखदेव आर्य, राजीव शर्मा, जगप्रवेश, सागर, परविदर, बाबूलाल भारद्वाज, युद्धवीर, दयाकिशन, पूजा, मुनेश, राजेश, मधु शर्मा, गंगा, कांता, नीलम आदि ने आहूति डाली।

-----

व्यापार संगठनों ने बांटी मिठाई शहर के प्रमुख गंज बाजार में व्यापारियों की ओर से लड्डू बांटे गए। सभी दुकानदारों को प्रसाद दिया गया तथा जयश्रीराम का जयघोष लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान रामचंद्र अग्घी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास, संयुक्त सचिव किशनलाल, आनंद स्वरूप, अनिल पाल्हावास, संदीप गुप्ता, परप्रीत सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

वहीं रेलवे रोड ट्रेड एसोसिएशन की ओर से सभी दुकानों के बाहर भगवा ध्वज लगाए गए। प्रधान नरेंद्र कुमार, मनीष चराया, सुनील ठुकराल, राजेंद्र गुलाटी, शरद गोयल, बंटी अरोड़ा, मिटू गांधी, नरेश गोयल व देवेंद्र अरोड़ा आदि ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद आज यह शुभ दिन आया है।

गोकल बाजार सेंट्रल एसोसिएशन की ओर से व्यापारियों व बाजार में आए लोगों को मिठाई बांटी गई। प्रधान सुभाष अग्रवाल, घनश्याम भालिया, अमित डाटा, अमित अग्रवाल, पवन कालड़ा, बालकिशन अग्रवाल, किशनलाल लाल राठी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.