Move to Jagran APP

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई हाईस्कूल के परिणाम में शादनदार प्रदर्शन किया। बाकि स्कूलों ने भी अच्छे परिणाम दिए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 06:29 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

फोटो संख्या:14 जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि छात्रा हर्षिता ने 97 फीसद अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं खुशी जाखड़ ने 86.4 तथा रितिका ने 82.8 फीसद अंक लेकर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

loksabha election banner

-------------

फोटो संख्या:15

शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम बालावास जमापुर स्थित डीएन पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्राचार्य मीनू यादव ने बताया कि छात्र मुस्कान ने 94.4, कोमल ने 92.2 तथा आदिति ने 91.6 फीसद अंक लेकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 58 में से 28 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। चेमयरमैन रामअवतार यादव ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

-------------

फोटो संख्या:16 विद्यालय में ईशा व साक्षी प्रथम भाड़ावास रोड स्थित सरस्वती विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्राचार्य राजेश यादव ने बताया कि छात्रा साक्षी व ईशा ने 92, चंचल ने 89, तुषाल ने 85 फीसद अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त संजीता, मोनिका, शशि, प्रियंका, दीपांशु, शर्मिला, अजय, खुशबू आदि ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराया है।

------

फोटो संख्या:17 सतलुज स्कूल बेरली कलां में विनीता प्रथम सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर बेरली कलां का दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम बेहतर रहा। प्राचार्या भारती यादव ने बताया कि 34 विद्यार्थियों में 9 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। छात्रा विनीता ने 94 तथा प्रियांषु ने 92 फीसद अंक लेकर क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

-----

फोटो संख्या:18 शतप्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम नवज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीथड़ावास के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया। निदेशक सत्यवीर यादव ने बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में गजेंद्र प्रथम, निकिता द्वितीय तथा भूमिका व अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य सुमन यादव ने शत प्रतिशत परिणाम पर शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

-------------

फोटो संख्या:19, 19ए

दसवीं कक्षा के परिणाम में लहराया परचम आरपीएस स्कूल रेवाड़ी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में अपना परचम लहराया है। प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र आयुष ने 97.6, योगिता ने 97.4, हर्षिता यादव ने 97.2 फीसद अंक प्राप्त किए। छात्रा भूमिका ने 97 फीसद अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि 40 बच्चों ने 95 फीसद से ऊपर तथा 205 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अंक प्राप्त किए हैं। वहीं करीब 300 विद्यार्थियों ने 85 फीसद से ऊपर तथा 357 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। इस सफलता पर संचालक मनीष और विग हेड नरेश ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

-------------

फोटो संख्या:20 सभी छात्र रहे सफल राव बनेसिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य अनिता कुमारी ने बताया कि छात्रा प्रीति 98.2, आकांक्षा ने 97.4, मनीष ने 94.1, हेमंत ने 93.2, जेसिका ने 93.5, जतिन ने 93, बबीता ने 92, अन्नु ने 90, लक्ष्य ने 88, विकास ने 86.25, यश ने 84, चेष्टा ने 83, जतिन ने 82 फीसद अंक प्राप्त किए। चेयरमैन तेज सिंह ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

--------

फोटो संख्या:21 शतप्रतिशत रहा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रोजलैंड इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रबंधक जितेंद्र यादव ने बताया कि छात्रा रूपाली ने 95 फीसद अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लक्षिता, दीक्षा, पूरब और हिमांशु ने 94 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। आशीष, चेतना, रूपा, खुशबू ने 92 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। उन्होंने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

-------

फोटो संख्या:22 परीक्षा परिणाम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल माजरा श्योराज का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के 31 में से 10 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराया। संजना, अंशु, मीनाक्षी, तमन्ना, कल्पना, गौरव कुमार, पीयूष माथुर, धीरज, बलजीत, राकेश कुमार आदि ने बेहतर प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया। संस्था के संचालक बृजेश कुमार ने सभी छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी।

---------

फोटो संख्या:23 97 फीसद अंकों के साथ स्कूल में कोमल टॉप सरवन इंटरनेशनल स्कूल बावल के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल के सीईओ मोहन शेखावत ने बताया कि छात्रा कोमल नें 97 फीसद अंकों के साथ टॉप किया है। 9 विधार्थियो ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराया है तथा 15 विधार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

---------

फोटो संख्या:24

शतप्रतिशत रहा सीआरबीवीएम स्कूल का परीक्षा परिणाम गांव बालावास जाट स्थित सीआर भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार गारा ने बताया कि छात्रा निशा कुमारी ने 95, लोकेश ने 92.6, भूदेव ने 89, धीरज कुमार ने 85.6 तथा निखिल ने 83.8 फीसद अंक प्राप्त किए। 17 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। चेयरमैन रणबीर सिंह एवं उप चेयरमैन अनिता सिंह ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

-----------

फोटो संख्या:25 95 फीसद अंक के साथ आयुष प्रथम लाखनौर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र आयुष यादव ने 95, निशा ने 90, दिशांत और प्रशांत ने 83, नितिन ने 80 फीसद अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर निदेशक एडवोकेट सुधीर यादव ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

-----------

फोटो संख्या:26

जैन पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा बेहतर जैन पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य सोनल छाबड़ा ने बताया कि छात्र कुणाल गुप्ता ने 98.2 फीसद अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। 49 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। चिराग ने 96.8, ध्रुव यादव, नवदीप व किरण यादव ने 96.4 फीसद अंक प्राप्त किए। भगवान महावीर विद्यापीठ के प्रधान पदम कुमार जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रबंधक हेमराज जैन, सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष नितिन जैन, आदेश जैन आदि ने बधाई दी।

-----------

फोटो संख्या:27 97.4 फीसद के साथ तनवी प्रथम राज इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। प्रधानाचार्य अनिल मखीजा ने बताया कि तनवी ने 97.4, कृतिका 96 फीसद अंक प्राप्त किए। 44 में से 18 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। 30 विद्यार्थियों ने 80 फीसद तथा 40 बच्चों ने 70 फीसद अंक हासिल किए। संस्था के चेयरमैन राजेंद्र सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

--------

फोटो संख्या:28 13 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 फीसद से अधिक अंक विवेकानंद स्कूल डहीना के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता का परचम लहराया। निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि छात्र निखिल कुमार ने 97.2, हेमंत, 94.4, आयुष 94.2 फीसद अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसद तथा 18 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। चेयरमैन रामानंद, प्रबंध निदेशक कृष्णा यादव, सुधीर यादव, डॉ. पवन कुमार ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

------------

फोटो संख्या:29 30 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में दर्ज कराया नाम बेरली खुर्द स्थित कैनाल वैली पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 60 में से 6 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। 30 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराया है। स्कूल चेयरपर्सन कौशल्या यादव एवं निदेशक सुरेन यादव ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

-----------------

फोटो संख्या:30 98 फीसद अंकों के साथ विशु प्रथम राव खेमचंद विद्या विहार स्कूल बोहतवास अहीर का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्र विशु शर्मा ने 98 फीसद अंक लेकर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त मौसम ने 97.6, कंचन व महक ने 96.8 फीसद अंक हासिल किए हैं। 8 छात्राओं ने 95 फीसद से अधिक तथा 33 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। संस्थापक परमाल सिंह, अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सतदेव, आरके महेश ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

-------------

शतप्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम सीआर इंटरनेशनल स्कूल तिहाड़ा के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राचार्य ललिता लुगानी ने बताया कि छात्र अमर कुमार ने 96 फीसद अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया है। इसके अतिरिक्त 3 विद्यार्थियों ने 95 फीसद से अधिक तथा 15 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय प्रबंधन से योगेश तिवारी व ब्रह्मजीत सिवाच ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

--------------

भारतीय स्कूल नांगलमूंदी का बेहतर रहा परिणाम नांगलमूंदी स्थित भारतीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 62 में से 38 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। छात्रा प्रिया ने 500 में से 476, निधि ने 474गौरव व श्रुति ने 473 अंक लेकर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। छात्र केशव, सूरज, अंशु, मंजीत, अमीशा, सारिका, मुकुल देवी, अनीता व तन्नु का परिणाम भी बेहतरीन रहा। प्राचार्य कमल सिंह यादव ने सभी को बधाई दी तथा सुनहरे भविष्य की कामना की।

----

फोटो: 32

सैनी पब्लिक स्कूल की तान्या ने लहराया परचम सैनी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। छात्रा तान्या ने 95 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल अनीता यादव ने बताया कि 4 बच्चों ने 80 व 17 विद्यार्थियों ने 70 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। प्रधान शशिभूषण सैनी, उपप्रधान हरिसिंह सैनी, महासचिव धर्मेंद्र सैनी, पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, मैनेजर सुभाष सैनी व बाबूलाल सैनी आदि ने बधाई दी।

-----

फोटो: 31 सर्वहिद स्कूल गुरावड़ा का परिणाम रहा बेहतर सर्वहिद पब्लिक स्कूल गुरावड़ा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य पृथ्वीराज यादवने बताया कि भूपेंद्र सिंह 94.4 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम , हिमानी 93.4 अंकों के साथ दूसरे व आकाश ने 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पर रहे। अंकिता यादव 91.4, मोहित 91, राखी कुमारी 90.2, यक्षिता 90.2, आरजू 90, अंक प्राप्त किए । इसके अलावा विद्यालय की 21 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज कराया है। विद्यालय के संरक्षक ओम प्रकाश ने बच्चों को शुभकामना दी।

----- फोटो: 35

महक ने रोशन किया नाम आरबीएस मॉडल पब्लिक स्कूल का परिणाम भी बेहतर रहा। विद्यालय की छात्रा महक यादव ने 96.2 फीसद अंक हासिल किए हैं। पिता योगेंद्र यादव एडवोकेट व मां प्रोमिला यादव का कहना है कि बेटी ने गुरुजनों के आशीर्वाद व खुद की मेहनत से कामयाबी हासिल की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.