Rewari News: हाईवे पर दो ट्रालों में जबरदस्त टक्कर, एक ट्राले में आग लगने से जिंदा जला क्लीनर

जैसलमेर-रेवाड़ी हाईवे पर दो ट्रालों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद एक ट्राले में आग लग गई इसमें मौजूद ड्राइवर तो किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन क्लीनर फंस गया। क्लीनर की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई।