Rewari News: राजगढ़ के अरावली क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से दहशत में आए ग्रामीण, बछड़े का भी किया शिकार

राजस्थान सीमा पर अरावली पर्वत श्रृंखला में बसे जिले गांव राजगढ़ के निकट तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है।रास्ते में तेंदुआ के पग मार्क भी मिले है। राजस्थान के गांव कांकर व राजगढ़ के ग्रामीणों ने तेंदुआ देखने का दावा भी किया है।