Rewari News: हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एनएच-352 पर छीना था ट्राला

रेवाड़ी में हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्‍य गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जिला दादरी के गांव बडेसरा का रहने वाला प्रवेश जिला झज्जर के गांव फतेहपुरी का रहने वाला गौतम व जिला भिवानी के हनुमान गेट का रहने वाला सोनू है।