भतीजे ने चाचा को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, फायरिंग होने पर लोगों ने जमीन पर लेटकर बचाई जान
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अनुपुर डिबाई में शुक्रवार सरेशाम भतीजे ने सगे चाचा को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग के दौरान मृतक का साथी भी गोली लगने से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपित फरार हो गए।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अनुपुर डिबाई में शुक्रवार सरेशाम भतीजे ने सगे चाचा को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग के दौरान मृतक का साथी भी गोली लगने से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपित फरार हो गए। घायल का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, सूचना पर एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल स्वजन ने थाने में तहरीर नहीं दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
गांव अनुपुर डिबाई की पूर्व प्रधान हुन्ना खातून का पुत्र गुलजार अली शुक्रवार की शाम गांव के ही रहने वाले रफी मोहम्मद और एक अन्य ग्रामीण के पैदल ही घर लौट रहा था। गांव के मुख्य चौराहे के पास पहुंचने पर सामने से बाइक पर सवार होकर आए भतीजे गुलफाम व उसके साथी ने गुलजार के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। विरोध करने पर गुलफाम ने अवैध हथियार निकाल कर गुलजार पर गोली चला दी।
तीन गोली लगने से गुलजार की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान एक गोली रफी मोहम्मद को भी लगी और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर गुलफाम अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कई ग्रामीण को छूकर निकल गई मौत
गुलजार पर जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त वहां काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ताबड़तोड़ फायरिंग होता देखकर ग्रामीण जान बचाने के लिए घरों में घुस गए। कुछ ग्रामीण सड़क पर लेट गए। हत्यारोपित के फरार होने के काफी देर बाद ग्रामीणों की सांस में सांस आई।
कहीं रुपयों के लिए तो नहीं की गई हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले गुलजार ने खेत में खड़े पोपलर के पेड़ों को बेच दिया था। इसमें कुछ पेड़ गुलफाम पक्ष के भी थे। पेड़ों को बेचने के बाद मिले करीब चार लाख रुपयों को गुलजार हड़प कर गया था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच अाए-दिन विवाद होता था। अंदेश है कि इसी विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
गांव में पुलिस बल तैनात
सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। उधर, मृतक के स्वजन में अाक्रोश व्याप्त है। हत्यारोपित की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में गांव का माहौल न बिगड़े इसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्यारोपित व मृतक के घर के बाहर भी पुलिस का सख्त पहरा है।
हत्यारोपित की तलाश में लगी दो टीम
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि हत्यारोपित की गिफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है। टीमें निरंतर हत्यारोपित की तलाश में लगी हैं। जल्द ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।