Rewari: कार में महिला को लिफ्ट का झांसा देकर छीने गहने व नकदी, पहाड़ी में बीच रास्ते छोड़कर फरार हुए बदमाश
Rewari Crime अपने मायके से ससुराल जा रही एक महिला को दाे युवकों ने गांव तक छोड़ने का झांसा देकर लिफ्ट दे दी। रास्ते में युवकों ने महिला के गहने व नकदी छीन लिए। बदमाश महिला का पहाड़ी में बीच रास्ते में ही उतार कर फरार हो गए।