Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक: 25 मिनट तक मौत से लड़ा मासूम बच्चा; पर टूट गईं सांसें; हाईप्रोफाइल सोसायटी है मामला

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Wed, 12 Mar 2025 09:27 AM (IST)

    हरियाणा में रेवाड़ी के बीएमजी एलीगेंट सोसायटी में साढ़े तीन साल के मासूम अदनान की गटर में गिरकर मौत हो गई। 25 मिनट की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मासूम बच्चे की गटर में गिरकर मौत हो गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित हाईप्रोफाइल सोसायटी बीएमजी एलीगेंट में एक साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की गटर में गिरकर मौत हो गई। उसकी जान बचाने के लिए परिजन दो निजी अस्पतालों में भी लेकर पहुंचे। मगर उसे बचाया नहीं जा सका। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल चार महीने का था बच्चा

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के जोलीगढ़ के रहने वाले उस्मान अपने परिवार के साथ बीएमजी एलीगेंट सोसायटी में रहते हैं। उस्मान एल्युमिनियम का काम करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उनका तीन साल चार महीने का बेटा अदनान सोसायटी में ही खेल रहा था। इसी दौरान वह गटर के खुले मैनहोल में गिर गया।

    चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

    25 मिनट की मशक्कत के बाद अदनान को बाहर निकालाकर तुरंत शहर के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Rewari Accident: बाईपास पर डिवाइडर से टकराई कार, महिला की मौत; पति और दो बच्चे घायल

    हादसे का जिम्मेदार आखिर कौन?

    हाइप्रोफाइल कही जाने वाली सोसायटी में इस तरह के दर्दनाक हादसे का आखिर जिम्मेदार कौन ये बड़ा सवाल है। क्योंकि सीवर के मैनहोल पर ढक्कन ही नहीं लगा था। सोसायटी में बिछी सीवर लाइन की जिम्मेदारी सोसायटी की ही होती है। ऐसे में प्रथम दृष्टया लापरवाही भी इन्हीं की दिखाई दे रही है। हालांकि असली वजह और दोषी का जांच के बाद ही पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: बाप को कमरे में बंद कर बेटे ने की खूब पिटाई, मौत; बाहर चिल्लाती रही मां

    सोसायटी में रहते हैं दो हजार से ज्यादा परिवार 

    सोसायटी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि रिपुदमन गुप्ता ने तर्क दिया कि सोसायटी में दो हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं। कई जगह काम चल रहे। जैसा मुझे पता चला है कि जिस सीवर में बच्चा गिरा उस पर जाली लगी हुई थी। हादसा दुखद है।

    बयान के आधार पर करेंगे कार्रवाई

    बच्चे की मौत गटर में गिरने से हुई है। सीवर पर ढक्कन नहीं लगा हुआ था। स्वजन के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयान के आधार पर जो भी जिम्मेदार मिला उस पर कार्रवाई की जाएगी। - विद्या सागर, प्रभारी, माडल टाउन थाना