Move to Jagran APP

दुष्यंत के समर्थन में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

इनेलो से निष्कासित किए गए दुष्यंत चौटाला के समर्थन में इनेलो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि डॉ. अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला के निष्कासन से वे लोग आहत हैं तथा इसके विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। सामूहिक तौर पर दिए गए इस्तीफे तिहाड़ जेल में इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला को भेजे जाएंगे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 07:24 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 07:24 PM (IST)
दुष्यंत के समर्थन में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
दुष्यंत के समर्थन में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : इनेलो से निष्कासित किए गए दुष्यंत चौटाला के समर्थन में इनेलो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि डॉ. अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला के निष्कासन से वे लोग आहत हैं और इसके विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। सामूहिक तौर पर दिए गए इस्तीफे तिहाड़ जेल में इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला को भेजे जाएंगे।

loksabha election banner

नसियाजी रोड स्थित लोटस गार्डन में सैकड़ों की संख्या में इनेलो कार्यकर्ता एकत्रित हुए। दुष्यंत चौटाला की ओर से जिला प्रभारी बनाए गए राजकुमार रिढाऊ विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय चौटाला व उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई। उन्होंने कहा कि अभय ¨सह चौटाला की अगुवाई में कुछ पदाधिकारी पार्टी पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं, जो ¨नदनीय है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला हमारे बच्चों के समान है तथा उनके साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। 9 दिसंबर को जींद के पांडू ¨पडारा में आयोजित होने वाली रैली प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। दुष्यंत को ही मिलेगी प्रदेश की चौधर

सामूहिक इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता भी की तथा कहा कि दुष्यंत चौटाला को ही प्रदेश की चौधर मिलेगी। श्याम सुंदर सभरवाल ने कहा कि जनभावना पूरी तरह से दुष्यंत चौटाला के ही साथ है। 9 दिसंबर को रेवाड़ी से 1200 गाड़ियों का काफिला जींद रैली में शामिल होने के लिए जाएगा। कोसली हलका प्रधान किरणपाल यादव, उप जिला प्रमुख जगफूल यादव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामफल कोसलिया ने कहा कि डॉ. अजय चौटाला के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी से जुड़कर काम किया था तथा आगे भी उनके साथ ही जुड़े रहेंगे। इनेलो को अलविदा कहने वालों में खुद को सालों से इनेलो से दूर रखने वाले पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के अतिरिक्त जगफूल यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्याम सुंदर सभरवाल, विजय भूरथला युवा जिलाध्यक्ष, प्रदीप डागर जिला प्रधान लीगल सेल, टेकचंद सैनी जिला प्रधान बीसी सेल, मुबीन खान जिला प्रधान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रामफल कोसलिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, किरणपाल यादव कोसली हल्का प्रधान, जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव विजय गुर्जर, सतीश सरपंच बुडौली पूर्व जिला प्रधान किसान सेल, नीरज कोसलिया युवा प्रधान कोसली, अमन जून युवा प्रधान रेवाड़ी, संदीप खोरी युवा हलका प्रधान बावल, धर्मपाल देशवाल प्रदेश सचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, सुरेंद्र कौर राठी प्रदेश प्रचार सचिव महिला सैल, बिमला चौधरी प्रदेश सचिव महिला सैल , राजू चौधरी प्रैस प्रवक्ता बावल, चौधरी देवी राम पूर्व हलका प्रधान बावल, भूप ¨सह रसियावास पूर्व हल्का प्रधान बावल, विनोद तिहाडा जिला उपाध्यक्ष एससी सेल, भीम ¨सह जिला उपाध्यक्ष, बच्चू ¨सह शाहपुर पूर्व जिला उपाध्यक्ष, जिला पार्षद हरीश झाबुआ पूर्व युवा हलका प्रधान बावल, सतपाल चौधरी पूर्व युवा प्रधान बावल, राकेश वर्मा, रामकिशन कोच जिला प्रधान सैनिक प्रकोष्ठ, महिपाल नंबरदार पूर्व जिला प्रधान एक्स सर्विसमैन सेल, जगदीश ठेकेदार जिला उपाध्यक्ष बीसी सेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने इनेलो को अलविदा कह दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.