Move to Jagran APP

उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान, 781 बूथों पर सुरक्षा चाक चौबंद

रेवाड़ी में सुबह 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कुछ जगहों पर आई ईवीएम में खराबी की सूचना मिलते ही उन्हें बदल दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 01:11 PM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 06:29 AM (IST)
उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान, 781 बूथों पर सुरक्षा चाक चौबंद
उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान, 781 बूथों पर सुरक्षा चाक चौबंद

दोपहर एक बजे तक मतदान की स्थिति

loksabha election banner

-34.83 प्रतिशत जिले में हुआ कुल मतदान

-35.00 प्रतिशत मतदाताओं ने रेवाड़ी में किया पोलिंग बूथ का रुख

-35.60 प्रतिशत मतदाता कर चुके थे कोसली में अपने अधिकार का प्रयोग

-33.89 प्रतिशत मतदाता बावल में चुन चुके थे अपनी पसंद का प्रत्याशी सुबह 11 बजे तक इतने मतदाताओं ने निभाया कर्तव्य -21 प्रतिशत मतदान वोट डाल चुके थे रेवाड़ी में

-21.8 फीसद मतदाताओं ने कोसली में किया पोलिंग बूथ कर रुख

-19.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था बावल विस में सुबह 9 बजे तक पड़े वोट की संख्या

-8.30 प्रतिशत हुआ रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में मतदान

-11.30 प्रतिशत मतदान हुआ कोसली विधानसभा क्षेत्र में

-9.57 प्रतिशत मतदाताओं ने बावल विस क्षेत्र में डाले वोट

-675, 977 कुल मतदाता हैं जिले में

-354,247 पुरूष मतदाता

-321, 730 मतदाता है महिला

-207, 913 मतदाता बावल विधानसभा क्षेत्र में

-234, 171 कोसली में मतदाताओं की संख्या

-233,893 मतदाता हैं रेवाड़ी में

-2 मतदाता जिले में ट्रांसजेंडर जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : हल्की ठंड की दस्तक के बीच उत्साह के साथ सोमवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। अधिकांश बूथों पर ठीक 7 बजे लोगों ने मतदान शुरू कर दिया। कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी आई, जिन्हें बदल दिया गया। शुरूआत के एक घंटे में मतदान बेहद कम रहा लेकिन जैसे-जैसे घड़ी की सूंई आगे बढ़ी मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया। सुबह 9 बजे तक जिले के रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 8.30, कोसली विधानसभा क्षेत्र में 11.30 व बावल विस क्षेत्र में 9.57 प्रतिशत वोटिग हुई। वहीं 11 बजे तक जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 21 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इनमें रेवाड़ी में 21 प्रतिशत, कोसली में 21.8 व बावल विस में 19.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिले में 6 लाख 75 हजार मतदाता

जिले में 6 लाख 75 हजार 977 कुल मतदाता है, जिनमें पुरूष मतदाता 3 लाख 54 हजार 247 तथा महिला मतदाता 3 लाख 21 हजार 730 है। जिला के अंतर्गत आने वाले बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 913, कोसली में 2 लाख 34 हजार 171 व रेवाड़ी में 2 लाख 33 हजार 893 मतदाता है। जिला में दो ट्रांसजेंडर मतदाता है, जिनमें एक कोसली विस क्षेत्र में व एक रेवाडी विस क्षेत्र में शामिल है। जिले में 18-19 वर्ष की आयु के 16 हजार 400 मतदाता है, 20-29 वर्ष की आयु के 1 लाख 48 हजार 948 मतदाता, 30-39 वर्ष की आयु के 1 लाख 61 हजार 690 मतदाता, 40-49 वर्ष की आयु के 1 लाख 28 हजार 468 मतदाता, 50-59 वर्ष की आयु के 1 लाख दो हजार 84 मतदाता, 60-69 वर्ष की आयु के 67 हजार 756 मतदाता, 70-79 वर्ष की आयु के 34 हजार 320 मतदाता तथा 80-99 वर्ष की आयु के 16 हजार 311 मतदाता है। इन मतदाताओ में 176 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 85 व रेवाडी में 30 मतदाता शामिल है। 10 हजार से अधिक सर्विस वोटर

जिले में 10523 सर्विस वोटर हैं जिनमें बावल विस क्षेत्र में 3371, कोसली में 5551 तथा रेवाडी में 1601 शामिल है। जिला में कुल 781 बूथ है जिनमें बावल विस क्षेत्र में 257, कोसली में 274 तथा रेवाडी में 250 बूथ है। यहां मतदान शुरू होते ही खराब हुई मशीन

गांव बेरली के बूथ नंबर 101 व 102 पर मॉकपोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई, जिस कारण मॉकपोल भी देरी से हुआ। मॉकपोल बदलने में करीब आधा घंटा लग गया। गांव टूमना में भी मॉकपोल के दौरान ही मशीन में खराबी आ गई। गांव मांढैया खुर्द में भी शुरूआत में ही मशीन में खराबी होने के कारण देरी से मतदान शुरू हुआ। गांव सुरहेली में 66 मतदान होने के बाद मशीन में खराबी आ गई, जिस कारण कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा।

------- दिव्यांगों व महिलाओं में भी खूब उत्साह दिव्यांगों, बुजुर्गों व महिलाओं में मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह नजर आया। पोलिग बूथों पर पुरुषों के बराबर ही महिलाएं भी वोट डालने के लिए पहुंच रही थी। विशेषतौर पर बावल विस क्षेत्र में तो वोटरों का उत्साह देखने लायक रहा।

----------------

इन प्रत्याशियों ने डाला वोट: रेवाड़ी विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव ने गांव मूसेपुर के सरकारी स्कूल स्थित पोलिग बूथ पर परिवार के साथ अपना वोट डाला। कोसली विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव ने पत्नी व बच्चों के साथ रेवाड़ी के सेक्टर चार स्थित राजकीय स्कूल के बूथ पर वोट डाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.