Move to Jagran APP

बेटियों के लिए उठे हजारों कदम

बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए एक साथ बढ़ते हजारों कदम, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी और बीच-बीच में गूंजते जोशीले नारे। बुधवार दोपहर बड़ा तालाब स्थित ललिता मेमोरियल अस्पताल से लेकर बालभवन तक इसी तरह का समां था। मौका था फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ( फॉग्सी ) और स्मृति संस्था के तत्वावधान में बेटियों को समर्पित वाकाथन का। जिस तरह से मैराथन में लोग दौड़ते हैं ठीक उसी तरह इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों ने वॉक की (पैदल चले) इसके चलते ही इसे वाकाथन नाम दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 07:39 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 07:39 PM (IST)
बेटियों के लिए उठे हजारों कदम
बेटियों के लिए उठे हजारों कदम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बेटियों को बचाने व पढ़ाने के लिए एक साथ बढ़ते हजारों कदम, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी और बीच-बीच में गूंजते जोशीले नारे। बुधवार दोपहर बड़ा तालाब स्थित ललिता मेमोरियल अस्पताल से लेकर बालभवन तक इसी तरह का समां था। मौका था फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकलएंड गायनेलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉग्सी) और स्मृति संस्था के तत्वावधान में बेटियों को समर्पित वाकाथन का। जिस तरह से मैराथन में लोग दौड़ते हैं ठीक उसी तरह इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों ने वॉक की (पैदल चले) इसके चलते ही इसे वाकाथन नाम दिया गया।

loksabha election banner

फॉग्सी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत यह वाकाथन ललिता मेमोरियल अस्पताल से शुरू होकर सरकूलर रोड, शिव चौक आदि स्थानों से होती हुई बालभवन पहुंची। इसमें आइएमए रेवाड़ी, रॉग्स, लोक सेवा मंच, एचएएच वरिष्ठ नागरिक मंच, आर्ट आफ लि¨वग, अखिल भारतीय महिला परिषद, जैन पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, सूरज स्कूल, राज इंटरनेशनल स्कूल, लायनेस क्लब, रोटरी क्लब, माइल्स टू एजुकेट, आइडीए, आरोग्य भारती, एएमटी आदि संस्थाओं ने भी भागीदारी निभाई।

बालभवन में समापन कार्यक्रम में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कीर्ति जैन, एवरेस्ट पर्वतारोही सुनीता चौकन, आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन पवित्रा राव ने अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में महिलाओं को समाज की परिपूरक बताया। इन्होंने कहा कि महिलाएं अब अबला नहीं हैं, बल्कि हुए देश निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान ने बेटियों को बचाने के लिए की गई इस पहल की सराहना की। स्मृति सोसायटी के प्रधान डॉ. जीडी मित्तल ने ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। इससे पूर्व जीनियस क्लब के कलाकारों ने जुंबा की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सतबीर ¨सह ढिल्लो, रिपुदमन गुप्ता, लोक सेवा मंच के संयोजक अशोक प्रधान, डा. जीडी मित्तल, आईएमए के अध्यक्ष डा. एनएस यादव, डा. नीलम यादव, डा. रुचि सक्सेना, डा. पूनम यादव,डा. पूनम जैन आदि को सम्मानित किया गया। फॉग्सी की शाखा प्रधान डॉ.सीमा मित्तल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कंजूमर कोर्ट के चेयरपर्सन एसबी लोहिया, आईएमए प्रधान दिनेश यादव, डॉ. एनएस यादव, डॉ. नीलम यादव, डॉ. आरएस यादव, डॉ. जतिन, रेखा चौकन, प्रदीप जैन, डीएस यादव, अनीता यादव, भारती, मोहित अदलखा, मधु यादव, सनी गुप्ता, न्यू छाबड़ा, उमा गुप्ता, सोनल छाबड़ा, अनामिका पाठक, सुनील जैन, मनोज जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.