Move to Jagran APP

एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट में कमेटी ने माना- यमुना को दूषित कर रहा फैक्ट्रियों का पानी

एनजीटी की सख्ती के बाद इंडस्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी में यमुना में जा रहा है। यमुना एक्शन प्लान के तहत गठित कमेटी ने एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट में इसका पर्दाफाश हुआ है। यमुना के साथ लगते पानीपत और अन्य शहरों के 2597 उद्योगों से निकलने वाला पानी यमुना में डाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 07:22 AM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 07:22 AM (IST)
एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट में कमेटी ने माना- यमुना को दूषित कर रहा फैक्ट्रियों का पानी
एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट में कमेटी ने माना- यमुना को दूषित कर रहा फैक्ट्रियों का पानी

जगमहेंद्र सरोहा, पानीपत

loksabha election banner

एनजीटी की सख्ती के बाद इंडस्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी में यमुना में जा रहा है। यमुना एक्शन प्लान के तहत गठित कमेटी ने एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट में इसका पर्दाफाश हुआ है। यमुना के साथ लगते पानीपत और अन्य शहरों के 2597 उद्योगों से निकलने वाला पानी यमुना में डाला जा रहा है। इन उद्योगों के 143.5 में से 129.7 एमएलडी पानी ट्रीट करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे उद्योगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा।

यमुना एक्शन प्लान के तहत एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक शहर पानीपत समेत एनसीआर के 13 जिलों की 822 फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया था। इनमें 562 ही सामान्य मिली। बाकी 260 नियमों पर खरी नहीं मिली। इनमें से 155 पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्रवाई कर चुका है। जल दोहन करने पर 319 में 317 बंद कराई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिना परमिशन जल दोहन करने वाली फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। दिल्ली एनसीआर की ऐसी 319 फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। इनमें से 317 को बंद किया गया था। बोर्ड के नियम पूरे करने पर 24 फैक्ट्रियों को चलाने की अनुमति दे दी गई है। इनमें पानीपत की 59, गुरुग्राम नॉर्थ में 44, गुरुग्राम साउथ में 20, फरीदाबाद में 34, बल्लभगढ़ में 52, सोनीपत में 35, बहादुरगढ़ में 17 और यमुनानगर में 58 फैक्ट्रियां हैं।

------------------------

शहर इंडस्ट्री पानी की कैपेसिटी(एमएलडी) ट्रीट पानी (एमएलडी)

गुरुग्राम 528 13.4 11.4

नूंह 01 1.2 0.93

यमुनानगर 142 18.2 16.49

करनाल 09 0.05 0.03

रोहतक 72 1.5 1.55

झज्जर 270 0.5 0.5

फरीदाबाद 712 16.6 14.07

पलवल 14 2.9 2.07

पानीपत 346 73.5 65.7

सोनीपत 503 15.7 15.7

कुल 2597 143.5 129.7 यमुना नदी के साथ ईटीपी से जुड़ी इंडस्ट्री

जिला कुल इंडस्ट्री पालना कर रही हैं नियम तोड़ रही

फतेहाबाद 219 197 22

पलवल 62 60 02

करनाल 264 259 07

यमुनानगर 175 168 07

झज्जर 317 313 04

रोहतक 47 46 01

गुरुग्राम साउथ 131 129 02

गुरुग्राम नॉर्थ 178 177 01

फरीदाबाद 158 140 80

सोनीपत 52 50 02

पानीपत 327 318 09

कुल 1930 1857 135

----------------------------------------

यमुना के साथ स्थित इंडस्ट्री की निरीक्षण रिपोर्ट

जिला निरीक्षण ठीक मिली ठीक नहीं पीसीबी ने बंद की एक्शन प्रोसेस

गुरुग्राम नॉर्थ 201 172 29 05 23

गुरुग्राम साउथ 100 76 24 16 07

फरीदाबाद 77 59 18 06 12

बल्लभगढ़ 73 49 24 05 18

पानीपत 44 25 19 16 03

सोनीपत 167 120 47 14 26

बहादुरगढ़ 42 30 12 09 01

यमुनानगर 118 31 87 84 02

कुल 822 562 260 155 92


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.