Move to Jagran APP

Lockdown में Online सजेगा दंगल, इस बार बिना दांव लगा जीत पाएंगे पहलवान

लॉकडाउन में अखिल भारती कुश्ती महासंघ ने पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए वाट्ससएप नंबर पर 3 मई तक वीडियो भेजने के आवेदन मांगे है। ज्यादा लाइक वाले तीन पहलवानों को इनाम मिलेगा।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 24 Apr 2020 04:52 PM (IST)Updated: Fri, 24 Apr 2020 04:54 PM (IST)
Lockdown में Online सजेगा दंगल, इस बार बिना दांव लगा जीत पाएंगे पहलवान
Lockdown में Online सजेगा दंगल, इस बार बिना दांव लगा जीत पाएंगे पहलवान

पानीपत, [विजय गाहल्याण]। कोरोना वारयस की वजह से लॉकडाउन है। पहलवान घर पर हैं। इसके बावजूद वे बिना कुश्ती लड़े इनाम जीत पाएंगे। ये सुनकर अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन है बिल्कुल सत्य। अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ ने ऑनलाइन दंगल सजाने का प्रयास किया है। इसमें पहलवान एक-दूसरे पर दांव नहीं लगाएंगे बल्कि वे घर में करसत करने की वीडियो ऑनलाइन भेजेंगे। इस प्रतियोगिता का नाम घर में कसरत करो, इनाम जीतो रखा है। जिन पहलवान की वीडियो की वीडियो को ज्यादा लाइक मिलेंगे उन्हें इनाम दिया जाएगा। ज्यूरी इसका निर्णय लेगी। अर्जुन अवार्डी पहलवान और रेलवे के कुश्ती कोच कृपा शंकर बिश्नोई अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो लोड कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहलवानों का आह्वान किया है। 

loksabha election banner

हिसार के सिसाय के सुरेंद्र कालीरमण हैं दंगल के आयोजक

विख्यात पहलवान मास्टर चंदगीराम के भतीजे हिसार के सिसाय गांव के एडवोकेट सुरेंद्र कालीरमण ने बताया कि उन्होंने मास्टर चंदगीराम से कुश्ती के गुर सीखे हैं। दिल्ली के प्रशांत विहार निवासी एडवोकेट सुरेंद्र ने बताया कि मिट्टी के अखाड़े बंद होते जा रहे हैं। इन अखाड़ों की परंपरा कायम रखने का प्रयास है। हर साल दिल्ली में 10 से 12 दंगल करवाए जाते हैं। लॉकडाउन में प्रतियोगिता नहीं हो रही है। पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए ऑनलाइन दंगल कराया जा रहा है। पहलवान वाटसएप नंबर 9891823823 पर 3 मई तक कसरत करने की वीडियो भेजें। तीन विजेताओं को 51, 31 और 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।   

अनोखे दंगल से पहलवानों को फायदा होगा

अर्जुन अवार्डी कृपा शंकर ने कहा कि लॉकडाउन पहलवान मैट व अखाड़े में अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। घर में कसरत करने के साध्र भी सीमित हैं। इससे पहलवानों को वजन बढऩे की ङ्क्षचता रहती है। ऑनलाइन दंगल से पहलवान प्रोत्साहित होंगे और वे दंड बैठक व अन्य कसरत करके शरीर को फिट रख पाएंगे। 

स्टार पहलवान कर रहे हैं घर पर अभ्यास

स्टार पहलवान घर पर ही पसीना बना रहे हैं। इनमें ओलंपियन साक्षी मलिक, उनके पति सत्यव्रत कादियान, पूजा ढांडा, अंशु मलिक, भारत केसरी मोनू कुराना, भारत केसरी नैना और कोमल पांचाल शामिल हैं। इनमें से कई पहलवानों ने कसरत करने के सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाले हैं।   

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.