Move to Jagran APP

पानीपत में कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। पहले दिन 140 हेल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया था। इनके 28 दिन 12 फरवरी को पूरे हो चुके थे शनिवार को दूसरी डोज लगनी थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Feb 2021 07:53 AM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2021 07:53 AM (IST)
पानीपत में कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
पानीपत में कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन के 18वें दिन सिविल अस्पताल में मात्र 47 कर्मचारियों ने ही टीका लगवाया। लक्ष्य 100 कर्मचारियों (हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स) को टीका लगाने का लक्ष्य था। दूसरी डोज लगवाने वाले 14 हेल्थ वर्कर्स भी इनमें शामिल हैं। बता दें कि अब तक 6202 लोगों को पहला टीका लग चुका है।

loksabha election banner

कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। पहले दिन 140 हेल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया था। इनके 28 दिन 12 फरवरी को पूरे हो चुके थे, शनिवार को दूसरी डोज लगनी थी। इनमें से मात्र 14 हेल्थ वर्कर्स ही दूसरी डोज लगवाने पहुंचे। दूसरी डोज लगवाने वाली पहली हेल्थ वर्कर सिविल अस्पताल की गार्ड सविता रही।

नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि अब तक 6202 कर्मचारियों (हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स) को वैक्सीन की पहली व 14 को दूसरी डोज लग चुकी है। हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज 20 फरवरी तक लगवानी है, इसके बाद उनका टीकाकरण नहीं होगा। डा. पासी ने बताया कि शनिवार को एक भी केस टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना (एईएफआइ) कक्ष में नहीं पहुंचा है। फ्रंटलाइन को टीकाकरण छह मार्च तक

फ्रंटलाइन वर्कर्स में 1930 पुलिसकर्मी, 280 होमगा‌र्ड्स सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें छह मार्च तक पहली डोज देने का लक्ष्य है। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु व इससे कम आयु के बीमार लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। अब तक इन्हें लगी टीका की पहली डोज

16 जनवरी 140

17 जनवरी 130

19 जनवरी 280

20 जनवरी 20

21 जनवरी 303

22 जनवरी 299

23 जनवरी 320

25 जनवरी 1220

28 जनवरी 331

29 जनवरी 192

04 फरवरी 399

05 फरवरी 29

06 फरवरी 29

08 फरवरी 1400

09 फरवरी 608

11 फरवरी 349

12 फरवरी 90

13 फरवरी 33


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.