Move to Jagran APP

लाइन लॉसकम करने की दी गई जिम्मेदारी हुई अधिक, दो जेई पर गिरी गाज, सस्पेंड

पानीपत के सींक और मांडी फीडर पर लाइन लॉस अधिक मिलने पर दो जेई सस्पेंड कर दिए गए। सींक फीडर पर 70.08 प्रतिशत लाइन लॉस मिला जबकि मांडी फीडर पर 57.8 प्रतिशत लाइन लॉस मिला।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 09:00 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 01:52 PM (IST)
लाइन लॉसकम करने की दी गई जिम्मेदारी हुई अधिक, दो जेई पर गिरी गाज, सस्पेंड
लाइन लॉसकम करने की दी गई जिम्मेदारी हुई अधिक, दो जेई पर गिरी गाज, सस्पेंड

पानीपत, जेएनएन। लाइन लॉस अधिक मिलने पर बिजली निगम के दो जेई सस्पेंड कर दिए गए हैं। इनमें इसराना के जेई कृष्ण व मतलौडा के जेई सतबीर शामिल हैं। चीफ इंजीनियर वीएस मान बुधवार को गोहाना रोड अधीक्षण अभियंता कार्यालय में रिव्यू मीटिंग ले रहे थे।

loksabha election banner

म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत कार्यों की समीक्षा की। मांडी फीडर पर 57.8 फीसद लाइन लॉस मिला। इस पर उन्होंने जेई (जूनियर इंजीनियर) कृष्ण को सस्पेंड कर दिया। सींक फीडर पर 70.08 फीसद और उरलाना फीडर पर 50 फीसद लाइन लॉस मिला। इस पर जेई सतबीर पर कार्रवाई की गई। डेढ़ साल से इन फीडरों पर लाइन लॉस कम करने की जिम्मेवारी इन दोनों जेई को दी गई थी। दोनों फीडर से संबंधित इसराना व मतलौडा एसडीओ को भी स्प्षटीकरण देने के आदेश जारी किए गए हैं। 

जगमग गांव में बिजली केबल की स्थिति देख भड़के 

चीफ इंजीनियर ने छाजपुर सब डिवीजन के जलमाना और समालखा के किवाना जगमग फीडर का मौका मुआयना किया। वहां केबल और मीटरों की स्थिति देखकर वे भड़क गए। जेई को फटकार लगाई। इन फीडरों पर लाइन लॉस अधिक मिला। इन गांव में मीटर डेड व जले मिले। दोनों गांव में जगमग का काम पूरा करने लिए 45 दिन का समय निर्धारित किया गया।  

बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी जेई ठीक से काम नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें सस्पेंड किया गया। साथ ही मतलौडा व इसराना के एसडीओ को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। लाइन लॉस हर हालत में कम करना होगा।

वीएस मान, चीफ इंजीनियर, बिजली वितरण निगम, रोहतक। 

यह भी पढ़ें: Haryana के होनहार ने रैकेटलॉन चैंपियनशिप में पांच पदक जीत रचा इतिहास, बढ़ाया देश का मान

यह भी पढ़ें: सीएम मनोहरलाल ने कहा- खाएं यहां का और गुणगान करें पाकिस्तान का, अब नहीं चलेगा

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, धान खरीद में हुए घोटाले की CBI से हो जांच

यह भी पढ़ें: Australia की धरती पर गूंजेंगे गीता के श्लोक, मार्च मे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

यह भी पढ़ें: रादौर भाजपा मंडल के महामंत्री की मौत, परिजन तलाशते हुए खेत में पहुंचे तो लटका था शव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.