थाना चांदनी बाग क्षेत्र से दो युवती लापता हो गईं। विद्यानंद कालोनी की लक्ष्मी ने पुलिस को शिकायत दी कि 29 नवंबर को उसकी बहन घर से बाहर गई थी। इसके बाद से बहन घर नहीं लौटी।
By Jagran Publish Date: Thu, 02 Dec 2021 06:18 PM (IST)Updated Date: Thu, 02 Dec 2021 06:18 PM (IST)
जासं, पानीपत : थाना चांदनी बाग क्षेत्र से दो युवती लापता हो गईं। विद्यानंद कालोनी की लक्ष्मी ने पुलिस को शिकायत दी कि 29 नवंबर को उसकी बहन घर से बाहर गई थी। इसके बाद से बहन घर नहीं लौटी। बहन लापता है। उधर, बलजीत नगर से सोना नामक युवती घर से लापता है। थाना चांदनी बाग पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। दो बुजुर्ग लापता
जासं, पानीपत : किला थाना क्षेत्र से दो बुजुर्ग लापता हो गए। अशोक विहार कालोनी के अजय कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पिता 67 वर्षीय मामचंद घर से दुकान से सामान लेने गए थे। इसके बाद से पिता लापता है। उधर, राकेश कालोनी से 60 वर्षीय ओमबीर घर से बाहर गए थे। इसके बाद से वह लापता है। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों बुजुर्गों की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर 11 से बाइक चोरी
जासं, पानीपत : सेक्टर-11 में रहने वाले दीपक कुमार जैन ने पुलिस को शिकायत दी कि मकान के सामने से उसकी बाइक चोरी कर ली गई। सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।