Move to Jagran APP

Top Panipat News of the day 8th July 2019, सोम नदी में दो किशोर डूबे, शराब के लिए हुए विवाद में पत्‍नी को मार डाला, थ्री डी चादरों के कारोबार में चीन पिछड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा

सोम नदी में दो किशोर डूबे शराब के लिए हुए विवाद में पत्‍नी को मार डाला थ्री डी चादरों के कारोबार में चीन पिछड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 05:59 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 05:59 PM (IST)
Top Panipat News of the day 8th July 2019, सोम नदी में दो किशोर डूबे, शराब के लिए हुए विवाद में पत्‍नी को मार डाला, थ्री डी चादरों के कारोबार में चीन पिछड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा
Top Panipat News of the day 8th July 2019, सोम नदी में दो किशोर डूबे, शराब के लिए हुए विवाद में पत्‍नी को मार डाला, थ्री डी चादरों के कारोबार में चीन पिछड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा

पानीपत, जेएनएन। Top Panipat News of the day 8th July 2019- शाम छह बजे तक पानीपत की टॉप खबरें। ताजातरीन और महत्वपूर्ण खबरों में सोम नदी में दो किशोर डूबे, शराब के लिए हुए विवाद में पत्‍नी को मार डाला, थ्री डी चादरों के कारोबार में चीन पिछड़ा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा शामिल हैं। विस्तृत खबरों के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

prime article banner

सोम नदी में दो किशोर डूबे

यमुनानगर। सोम नदी में माइनिंग जोन के पास नहाते वक्त दो किशोर डूब गए। उनके साथ नहा रहे तीन युवकों ने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी। रात को जब उनकी तलाश शुरू की गई तो एक प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज से राज खुला। कनालसी के रहने वाले संटी (16) अपने दूर के रिश्ते के ककड़माजरा निवासी मामा टिंकू (24) के अलावा सुनील (12), साहिल (15), सचिन (16) के साथ सोम नदी में नहाने गए थे। इसी बीच संटी और सुनील गहराई में डूबते चले गए। टिंकू सहित अन्य ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही पल में दोनों डूब गए।

विस्तृत यहां पढ़ें: सोम नदी के माइनिंग जोन में नहाते वक्त डूबे दो किशोर, सीसीटीवी से खुला ये राज

शराब के लिए हुए विवाद में पत्‍नी को मार डाला

करनाल। गांव संगोहा में एक व्यक्ति ने शराब को लेकर हुए विवाद में पत्नी के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। सोनीपत के बांदीपुर निवासी मृतक के पिता जय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी आठ साल पहले संगोहा निवासी फतेह सिंह के साथ की थी। फतेह सिंह की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद कविता को उसके देवर जगत उर्फ जग्गा की पत्नी का दर्जा दे दिया गया। रात में शराब के लिए हुए विवाद में जगत ने पत्‍नी के सिर पर रॉड मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।

विस्तृत यहां पढ़ें: जिसे सात जन्‍मों के लिए स्‍वीकारा, उसे शराब की लत की वजह से मार डाला

थ्री डी चादरों के कारोबार में चीन पिछड़ा

पानीपत। मिंक कंबल के बाद थ्री डी चादर बनाने में चीनी कारोबार को पानीपत के कारोबारियों ने झटका दिया है। थ्री डी चादर के व्यापार में पानीपत ने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है। एक साल पहले इसमें चीन की बादशाहत थी। उद्यमी चीन से मशीन लेकर आए और चादरें बनानी शुरू की। थ्री डी चादर बनाने के कारोबार में पोलर कंबल उद्योग भी कूद गए हैं। ऑफ सीजन में पोलर कंबल के स्थान पर थ्री डी चादर बनाई जाती है। पहले पोलर व मिंक कंबल चीन से आता था।

विस्तृत यहां पढ़ें: Panipat ने China को दिया बड़ा झटका, उन्हीं के संसाधनों से कारोबारियों ने किया ये कारनामा

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा

पानीपत। दो महीने बाद देश के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा मैदान पर नजर आए। उन्होंने कर्नाटक के विजयनगर में जेएसडब्ल्यू सेंटर में अभ्यास करते हुए अपनी गति में सुधार किया। हालांकि वे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे। उनका लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा कोहनी की चोट से उबर चुके हैं। अप्रैल में एनआइएस पटियाला (पंजाब) में प्रशिक्षण के दौरान नीरज को चोट लगी थी। इसके बाद उनका कोहनी का दर्द बढ़ गया था। दो मई को मुंबई में डॉ. दिनशॉ पर्डिवाला ने नीरज की कोहनी की सर्जरी की थी।

विस्तृत यहां पढ़ें: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा, ये है बड़ी वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.